Join Indian Army: देशभर में लाखों युवा भारतीय सेना में जाने का सपना रखते हैं। यहां न केवल देश की सेवा करने का मौका मिलता है बल्कि अच्छी सैलरी के साथ समाज में सम्मान भी मिलता है। भारतीय सेना विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल नेशनल डिफेन्स एकेडमी एग्जाम, टैक्निकल स्कीम एग्जाम और भारतीय सेना रैली आयोजित करती है।
Indian Army NDA Exam: साल में दो बार होती है परीक्षा
नेशनल डिफेन्स एकेडमी (एनडीए) परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है। फिर चयनित उम्मीदवारों को 3 साल के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। इस परीक्षा में केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: उम्मीदवार राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा: 16 ½ और 19 ½ साल के बीच
Indian Army TES : 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए मौका
उम्मीदवार टैक्निकल स्कीम एग्जाम पास करके भी भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में नामांकन कराना होगा। कोर्स के 4 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर कैडेटों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
Indian Army Recruitment Rally: 8वीं से लेकर 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय सेना विभिन्न विभागों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन सहित सैनिक पदों पर भर्ती के लिए पूरे भारत में रैलियां आयोजित करती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाता है।