UP Board 10th, 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज यानि रविवार (29 अप्रैल) को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपने मन मुताबिक अपने पसंदीदा कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।

10वीं और 12वीं के नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। किन-किन वेबसाइट के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं और साथ यह भी बताएंगे कि वेबसाइट पर कैसे छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Board Result 2018 Websites

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आप इन चार वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।

1. upmsp.edu.in
2. upresults.nic.in
3. upmspresults.up.nic.in
4. results.nic.in

ऑनलाइन कैसे करें रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको UP Board Result 2018 का Result लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना 10वीं या 12वीं का रोलनंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।

4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें ताकि भविष्य में काम आ सके।

इस साल सरकार ने नकल रोकने की कोशिश में स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) को भी शामिल कर लिया था। ‘एजुकेशन माफिया’ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्‍या भी 12,000 से घटाकर साढ़े 8 हजार कर दी गई थी। 2017 में नकल करते हुए 1,862 छात्र पकड़े गए थे।