हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स के लिए 4 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

1088 पदों के लिए निकली भर्ती

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 1088 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल उम्मीदवारों के 380 पद खाली हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता और योग्यता, मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। 18 से 26 साल के बीच उम्र वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

परीक्षा की तारीख तय नहीं, एडमिट जल्द होगा जारी

इस भर्ती का पहला चरण लिखित परीक्षा होगी जिसकी तारीख अभी तय नहीं है। 31 अक्टूबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद या फिर आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही परीक्षा की तारीख किसी दिन जारी कर दी जाएगी। एग्जाम से करीब एक हफ्ता पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए भी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करना होगा।

Himachal Pradesh Constable Recruitment How to apply

हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Apply Online सेक्शन में One Time Registration लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें और अगर आप नए यूजर हैं तो नीचे दिए गए New Registration पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट होने के बाद लॉग इन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

इस दौरान उम्मीदवार अपने दस्तावेज सही से अपलोड करें। साथ ही जो जानकारी दर्ज करें उसे अच्छे से वेरिफाई कर लें। आखिर में फीस का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।