हिमाचल प्रदेश बॉर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 25 अप्रेल 2017 को 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के नतीजों की घोषिणा कर दी है। बोर्ड द्वारा डिक्लेयर किए गए नतीजों को आप ऑनलाइन देख सकते हैं। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं हर साल 3 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित कराई जाती हैं। वहीं इस साल लगभग 1 लाख से ज्यादा छात्रों बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था।

आज नतीजों की घोषिणा हो चुकी है और आप नतीजे ऑनलाइन, बोर्ड की वेबसाइट http://www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद वबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
– नतीजों की घोषणा के बाद वेबसाइट पर ‘HPBOSE class 12 results’ आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
– क्लिक करने के बाद आपको अपनी डीटेल्स भरनी होगी।
– मांगी गई जानकारी में अपना रोल नंबर और जन्म तिथी डालें।
– इसके बाद सबमिट बटन दबाएं।
– आपका रिजल्ट डिसप्ले होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

बता दें इस साल 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरु हुई थी और 10वीं के छात्रों की परीक्षा 4 मार्च से। राज्य में बच्चों की बेहतर स्कूली शिक्षा के लिए HPBOSE, धर्मशाला की स्थापना की गई थी। इसकी स्थापना 1969 में हिमाचल प्रदेश ऐक्ट न. 14 के तहत हुई थी। वहीं बोर्ड का हेडक्वार्टर पहले शिमला में स्थित था, जिसे बाद में जनवरी 1983 में धर्मशाला में शिफ्ट किया गया। राज्य के लगभग 8000 स्कूल इससे ऐफीलेटिड हैं। वहीं राज्य में यह बार्ड अभी 10वीं, 12वीं, J.B.T और T.T.C की परीक्षाओं का आयोजन कराता है।