RRB Railway Group D Answer Key 2018 Date, RRB Group D Result 2018 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। परीक्षा की आंसर-की जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में रिलीज की जाएगी, जबकि ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, ग्रुप डी की आंसर की तैयार की जा चुकी है, लेकिन त्योहारों की वजह से रिलीज करने में समय लग रहा है।

ये जानकारियां आरआरबी के वरिष्ठ अधिकारी अंगराज मोहन ने दीं। आंसर-की और परीक्षा परिणाम आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। यह देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आंसर-की और नतीजे से जुड़े लिंक (जारी होने के बाद) मिलेंगे। इन पर क्लिक करने के बाद आंसर की या नतीजे सामने खुलकर आ जाएंगे।

Live Blog

19:22 (IST)27 Dec 2018
जानें, क्या बोले RRB अधिकारी

आरआरबी के वरिष्ठ अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया कि इस महीने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की वजह से आंसर की अभी जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी की आंसर की जनवरी के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी और नतीजे आखिरी हफ्ते में घोषित किए जाएंगे। अभ्‍यर्थी आंसर की से परीक्षा में दिए गए जवाब का मिलान कर सकेंगे।

18:26 (IST)27 Dec 2018
ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर-की और रिजल्ट

1- सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
2- आंसर की या फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें (ये लिंक अभी सक्रिय नहीं हैं)।
3- ध्यान से सभी दिशा-निर्देश पढ़ लें।
4- अब आपके सामने आंसर की या फिर रिजल्ट होगा, जिसे आप भविष्य के लिए लिहाज से डाउनलोड कर के रख सकते हैं।

17:08 (IST)27 Dec 2018
RRB ग्रुप C: CBT राउंड 1 क्लियर करने वालों का अगला राउंड कब होगा?

आरआरबी ने इसके अलावा ग्रुप सी के अंतर्गत एएलपी टेक्नीशियन एग्जाम के परिणाम भी 20 दिसंबर को जारी किए थे। जिन लोगों ने सीबीटी क्लियर किया है, उन्हें अब सीबीटी की सेकेंड स्टेड का सामना करना होगा। यह परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को होगी।

16:51 (IST)27 Dec 2018
1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया था हिस्सा

रेलवे ग्रुप डी की भर्तियों में करीब 1.89 करोड़ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके लिए 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर तक देश के अलग-अलग शहरों में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी। आंसर की और रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी अब जनवरी के पहले और आखिरी वीक में रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

15:17 (IST)27 Dec 2018
CBT के बाद आगे क्या होगा? जानें

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में लगभग 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जो भी इसे पास करेंगे, उन्हें फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड का सामना करना होगा। हालांकि, अभी तक इन दोनों की तारीखें नहीं आई हैं। बता दें कि इन भर्तियों के जरिए लेवल-1 के 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

14:26 (IST)27 Dec 2018
ग्रुप एक्जाम को लेकर है ऑब्जेक्शन? ऐसे जताएं आपत्ति

आरआरबी ग्रुप एग्जाम को लेकर जो अभ्यर्थी आपत्ति जताना चाहते हैं, उन्हें रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करना पड़ेगा। उन्हें वहां पर प्रश्नों और उनके जवाब ध्यान से चेक करने होंगे। ध्यान रहे कि जिन प्रश्नों पर आपत्ति हो, उसे लेकर अपनी शिकायत या बात अंग्रेजी में लिखें। रीमार्क्स वाले कॉलम में उस आपत्ति को लेकर अपना कारण स्पष्ट करें।

13:57 (IST)27 Dec 2018
रीजनल साइट्स पर भी चेक कर सकेंगे आंसर की-नतीजे

महीने भर चली परीक्षाएं 17 दिसंबर को समाप्त हुई थीं। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी आंसर की और नतीजे जारी होने के बाद आरआरबी की रीजनल (क्षेत्रीय) वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।

13:48 (IST)27 Dec 2018
आरआरबी के रिज़ल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ले सकते हैं जानकारी

आरआरबी की ग्रुप डी एक्जाम की आंसर की के बारे में पता लगाने के लिए आरआरबी की ऑफिशिल वेबसाइट पर जनवरी के पहले हफ्ते में जाया जा सकता है। इसके अलावा जनवरी के आखिरी हफ्ते में ग्रुप डी एक्जाम का रिजल्ट जानने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट का रूख किया जा सकता है। 

12:24 (IST)27 Dec 2018
आरआरबी के जूनियर इंजीनियर्स पदों के लिए 2 जनवरी से कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर्स समेत कुल 14,033 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 2 जनवरी 2019 से अप्लाई किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है। जनरल और ओबीसी कैटेगरी में अप्लाई करने वाले आवेदकों को 500 रूपए फीस भरनी होगी वही इसके अलावा एससी, एसटी, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और दिव्यांग आवेदकों के लिए ये फीस 250 रूपए होगी। 

11:43 (IST)27 Dec 2018
आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर्स के लिए निकाली 13 हज़ार से ज्यादा भर्तियां

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर्स के लिए 13,034 भर्तियां निकाली हैं। इसके अलावा केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट की 494 भर्तियां, डिपो मटिरियल सुपरिटेंडेंट के लिए 456 वेकेंसी और जूनियर इंजीनियर ( इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के लिए 49 भर्तियां निकाली गई हैं। कुल मिलाकर 14,033 नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इन पदों पर अप्लाई करने की तारीख 2 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 होगी। 

10:40 (IST)27 Dec 2018
आरआरबी अधिकारियों ने किया कंफर्म, जनवरी में ही आएगा आरआरबी ग्रुप डी का रिज़ल्ट

आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी एक्ज़ाम की आंसर की जनवरी के पहले हफ्ते में वही इस टेस्ट का परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते में घोषित किया जाएगा। 

09:35 (IST)27 Dec 2018
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकतें है रिजल्ट

RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in, RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in, RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in, RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in, RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in, RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in, RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in, RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in, RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org, RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in.

08:12 (IST)27 Dec 2018
RRB Group D आंसर की और रिजल्ट की जानकारी

Railway Recruitment Board (RRB) Group D की आंसर की नए साल के शुरुआती हफ्ते में जारी होगी। रिजल्ट भी जनवरी 2019 में जारी कर दिया जाएगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अधिकारी अंगराज मोहन के मीडिया में दिए बयानों के मुताबिक अगले महीने आंसर की और रिजल्ट दोनो जारी कर दिया जाएगा।

07:37 (IST)27 Dec 2018
29 दिसंबर को जारी हुआ था इंटरनल नोटिफिकेशन

रेलवे ने 29 दिसंबर को पदों की जानकारी के लिए इंटरनल नोटिफिकेशन पहले ही सोशल मीडिया पर जारी कर दिया था। इसके तहत इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2018 को जारी किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 2 जनवरी 2019 से इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। 31 दिसंबर 2019 इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख होगी।

00:11 (IST)27 Dec 2018
आरआरबी की वेबसाइट्स

उम्मीदवार अपने रिजल्ट आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। आरआरबी की 21 क्षेत्रिय वेबसाइट्स हैं जहां आप परीक्षा के नतीजे और उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे। इनके नाम हैं- RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in, RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in, RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in, RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in, RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in, RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in, RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in, RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in, RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in, RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in, RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in

23:50 (IST)26 Dec 2018
ग्रुप डी की पहले चरण की परीक्षाएं

बता दें ग्रुप डी की पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2018 तक चली थीं। पहले चरण की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 22 से 26 अक्टूबर 2018 के बीच कराई गई थी। उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजों का इंतजार है।

23:38 (IST)26 Dec 2018
रेलवे में एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भी भर्ती

बता दें रेलवे में एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 23 जनवरी 2019 को होनी है। पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट्स 20 दिसंबर 2018 को जारी कर दिए गए थे। दूसरे चरण की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

20:52 (IST)26 Dec 2018
आंसर की से अभ्‍यर्थी कर सकेंगे मिलान

आंसर की के जारी होने के बाद अभ्‍यर्थी प्रश्‍नपत्र से परीक्षा में दिए गए जवाब का मिलान भी कर सकते हैं। साथ ही किसी तरह की आपत्ति होने पर समय रहते उसे दर्ज भी करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए निश्चित समय भी दिया जाता है। इसके बाद गलत प्रश्‍न या जवाब की ओर ध्‍यान दिलाने का कोई फायदा नहीं होगा।

17:50 (IST)26 Dec 2018
रेलवे भर्ती बोर्ड 62,907 पदों की भर्ती के लिए जारी किया था नोटिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे विभाग में ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कुल 62,907 पदों को भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार अपनी कटऑफ सूची और परिणाम 2019 तक आने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि आरआरबी ग्रुप डी आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी।

17:21 (IST)26 Dec 2018
जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएंगी आंसर की

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में रिलीज कर देगा। ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे। 

16:57 (IST)26 Dec 2018
साइट पर बनाए रखें नज़र

16:25 (IST)26 Dec 2018
परीक्षा हॉल में लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे


स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। प्रशिक्षित निरीक्षक के अलावा स्क्वॉड्स को केंद्रों पर जाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था ताकि किसी भी उम्मीदवार द्वारा अपनाए जाने वाले अनुचित साधन काम ना करें।

16:06 (IST)26 Dec 2018
400 से अधिक केंद्रों में हुई थी परीक्षा

भारतीय रेलवे द्वारा परीक्षा 400 से अधिक केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रत्येक दिन 3 से 4 लाख उम्मीदवार ने परीक्षा में उपस्थित हुए और उपस्थिति 60% से अधिक थी। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 सितंबर, 2018 से शुरू हुई और दिसंबर, 2018 तक चलीं।

15:42 (IST)26 Dec 2018
सीबीटी के बाद होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। आरआरबी ग्रुप डी पीईटी और साक्षात्कार की तिथियां बाद में बोर्ड द्वारा जारी की जाएंगी।

15:11 (IST)26 Dec 2018
ऐसे करें आंसर की चेक


1. आरआरबी ग्रुप डी आंसर की 2018 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।

2. लिंक खुलने के बाद 'आरआरबी ग्रुप डी आंसर की 2018 डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करें।

3. उम्मीदवार आंसर की में उत्तरों की जांच कर सकते हैं साथ ही आंसर मेच करके अपने प्रदर्शन की जांच कर सकते हैं।

4. उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक साइट से अपनी आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं।

14:43 (IST)26 Dec 2018
17 दिसंबर को खत्म हुई थी RRB परीक्षा

एक महीने चली रेलवे की इस परीक्षा का समापन 17 दिसंबर को हो गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में बाैठे थे वे आंसर की, सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

13:46 (IST)26 Dec 2018
आंसर की के जरिए अपने प्रदर्शन की जांच करें

उम्मीदवार आंसर की के जरिए परीक्षा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवारों को कोई अनुपयुक्त उत्तर मिले तो वे अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। 

13:33 (IST)26 Dec 2018
कुल पदों की संख्या 62907

आरआरबी ग्रुप डी में हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, गेटमैन, पोर्टर/हमाल/स्वीपर कम पोर्टर आदि पदों पर भर्ती कर रहा है। कुल पदों की संख्या 62907 है। बता दें कि इसकी सीबीटी परीक्षा 3 शिफ्ट में हुई थई। 

13:13 (IST)26 Dec 2018
आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी केवल वो ही प्रश्न पत्र को याद करने में सक्षम हैं। इसके अनुसार सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

13:01 (IST)26 Dec 2018
फेक आंसर की से बचें

सभी उम्मीदवारों को यह नोट करने की भी सलाह दी जाती है कि कई वेबसाइट्स आंसर की साझा कर रही हैं। कृपया ध्यान रखें कि आरआरबी ने प्रश्न पत्र किसी के साथ साझा नहीं किया है।

12:32 (IST)26 Dec 2018
वेबसाइटों को निरंतर चेक करते रहें

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपडेट के लिए आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों को निरंतर चेक करते रहें। जैसे ही आंसर की जारी हो जाएंगी, इस पेज पर भी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

12:15 (IST)26 Dec 2018
आरआरबी की केवल क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें

उक्त परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी की केवल क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करें। आंसर की और परिणाम जारी होने की तिथियां फाइनल नहीं हैं। हालांकि, अस्थायी रूप से, आंसर की जनवरी तक आने की  उम्मीद है।

12:02 (IST)26 Dec 2018
1,89 करोड़ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी

बता दें कि रेलवे ग्रुप डी की भर्तियों में करीब 1,89 करोड़ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके लिए 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर तक देश के अलग-अलग शहरों में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी।

11:48 (IST)26 Dec 2018
रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी के परिणाम कर चुका है जारी

20 दिसंबर 2018 को ग्रुप सी, एएलपी तकनीशियन परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) पास कर ली है, उन्हें अब दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उपस्थित होना होगा।

11:23 (IST)26 Dec 2018
सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवार पीईटी में उपस्थित होंगे

सीबीटी परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। स्तर-1 पदों की 62,907 रिक्तियों को भरने के लिए  यह सीबीटी परीक्षा आयोजित की गई थी।

11:01 (IST)26 Dec 2018
कमेंट कॉलम में दर्ज करें आपत्ति

आपत्तियों को केवल प्रश्नों और उनके संबंधित विकल्पों के लिए ही जाहिर किया जा सकता है। कमेंट कॉलम में, आपत्ति के लिए स्पष्ट रूप से अपना कारण दर्ज करना होगा।

10:44 (IST)26 Dec 2018
आपत्तियां उठाने के लिए आईडी के साथ करें लॉग-इन

आरआरबी ग्रुप परीक्षा के लिए आपत्ति जताने के लिए, उम्मीदवारों को यूज़र आईडी के साथ लॉग इन करना होगा और उन्हें सवाल और जवाब से गुजरना होगा। याद रखें आपत्तियां केवल अंग्रेजी में दर्ज की जा सकती हैं।

10:31 (IST)26 Dec 2018
पहले सप्ताह में जारी होंगी आंसर की

आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन ने कहा, “आंसर की तैयार हो गई हैं। छुट्टियों के कारण बोर्ड इसे इस सप्ताह जारी नहीं कर रहा है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।”

09:25 (IST)26 Dec 2018
अब जनवरी में घोषित होगी आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की और नतीजे

आरआरबी के वरीय अधिकारी अंगराज ने बताया कि आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। वहीं परीक्षा के नतीजे जनवरी के आखिरी सप्ताह में घोषित होंगे।