HBSE 10th Result 2018: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HBSE 15 मई को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। न्यूज वेबसाइट टाइम्स नाउ डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से नतीजे 15 मई को जारी होने की ओर इशारा किया है। हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर नतीजों के ऐलान की कोई तारीख घोषित नहीं की है। बीते कुछ साल के ट्रेंड्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि 10वीं-12वीं के नतीजे अमूमन मई माह में जारी होते हैं लेकिन खबर के मुताबिक इस बार नतीजे पहले जारी हो सकते हैं। HBSE नतीजे जारी होने की तारीख का ऐलान करेगा। चलिए अब जानते हैं नतीजे आप कैसे देख सकते हैं। नतीजे आप ऑनलाइन और एसएमएस पर चेक कर सकेंगे। जानते हैं दोनों तरीके।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर विजिट करें। साथ ही आप HBSE की पार्टनर वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर भी लॉगइन कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद वेब पेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सब्मिट कर रिजल्ट देखें। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए 10वीं के छात्र- RESULTHB10<space>ROLLNUMBER- टाइप कर 56263 पर मैसेज सेंड करें। इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 8 से 31 मार्च 2018 के बीच हुई थीं। गत वर्ष 10वीं बोर्ड के नतीजे 25 मई 2017 को जारी किए गए थे। पासिंग पर्सेंटेज 50.49 % रहा था। इनमें लड़कों का पासिंग प्रतिशत 55.30% और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 46.52% रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HBSE 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने की संभावित तिथि 18 मई 2018 बताई जा रही है। 12वीं के छात्र भी http://www.bseh.org.in और http://www.indiaresults.com पर पर अपने रिजल्ट्स देख सकेंगे। साथ ही 12वीं के छात्र अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में -RESULTHB12<space>ROLLNUMBER- टाइप कर 56263 नंबर पर एसएमएस करके भी अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

