हरियाणा में 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स को 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

29 जुलाई को आया 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट

बता दें कि हरियाणा बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई को जारी हुआ था। 12वीं में कुल 71.90 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। अब 10वीं के रिजल्ट का भी इंतजार जल्द ही खत्म होगा। हरियाणा 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2025 देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम या पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

HSSC CET Answer Key 2025: हरियाणा सीईटी आंसर की जारी, 1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट

कब जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। हालांकि परीक्षा परिणाम किस तारीख को जारी होंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। चूंकि 12वीं का रिजल्ट पहले जारी हो गया है तो माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में ही 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र ताजा अपडेट के लिए जनसत्ता पर विजिट करते रहें।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट की विंडो खुल जाएगी यहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।