हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शैक्षणिक और मुक्त विद्यालयों दोनों के लिए माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विस्तृत तिथि पत्र अपलोड करेगा। इस आर्टिकल में छात्र जान सकते हैं 10वीं, 12वीं की टेंटेटिव डेटशीट।

HBSE Board Exam 2025: बोर्ड ने क्या कहा ?

हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी और माध्यमिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी। इस बीच, बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, लेकिन अब बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर है।

HBSE Board Exam 2025: आवेदन शुल्क

हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) के प्रवक्ता ने बताया कि 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि 10 से 15 दिसंबर के बीच विलंब शुल्क 1000 रुपये होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा।

HBSE Board Exam 2025: बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी समाधान या किसी तकनीकी समस्या के लिए स्कूल या अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।

Haryana Board 10th Datesheet 2025 (Tentative)

HBSE Class 10 Date Sheet 2025 (Tentative)

Haryana Board 12th Datesheet 2025 (Tentative)

HBSE Class 12 Date Sheet 2025 (Tentative)

HBSE Board Exam 2025: एचबीएसई डेट शीट 2025 डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. लेटेस्ट अनाउंसमेंट टेब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए खुले पेज पर ‘HBSE 10वीं डेट शीट 2025’ या ‘HBSE 12वीं डेट शीट 2025’ जो आपका है उसपर क्लिक करें।

स्टेप 4. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर HBSE 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2025 का पीडीए स्क्रीन पर खुल जाएगा।

स्टेप 5. पीडीएस डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।