हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन(एचएसएससी) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा दी छी वो आंसर की एचएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 17 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी।
HSSC Group D answer keys 2018: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप- 1 एचएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2 डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें।
स्टेप-3 आंसर की पीडीएफ खुलेगी।
स्टेप-4 इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट करके रख लें।
एचएसएससी ग्रुप डी 2018 परीक्षा चौकीदार, बेल्डर, पशु परिचर, सहायक, माली इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 18,218 रिक्त पदों को भरा जाएगा। एचएसएससी लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट, अनुभव और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के आधार पर चयन करेगी।
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन(एसएससी)
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन(एसएससी) 4 नवंबर, 1975 को स्थापित किया गया था। यह आयोग भारत सरकार के तहत काम करता है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
