हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा PGT परीक्षा के लिए होने वाली स्क्रीनिंग और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखों में बदलाव कर दिया है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट Hpsc.gov.in पर संशोधित शेड्यूल को जरूर देख लें।

इस तारीख को होगी परीक्षा

अपडेट किए गए शेड्यूल के अनुसार, अर्थशास्त्र (ROH और मेवात कैडर), अंग्रेजी (ROH कैडर), हिंदी (मेवात कैडर) में स्नातकोत्तर शिक्षकों और स्वास्थ्य और आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के लिए परीक्षाएं 3 नवंबर, 2024 को शिफ्ट की गई है। अन्य परीक्षाओं की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एडमिट कार्ड इस डेट से कर सकते हैं डाउनलोड

इस परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट्स 28 अक्टूबर, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट से ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विषयों में कुल 3069 पीजीटी शिक्षकों की रिक्तियों को भरेगा।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा पीजीटी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक को क्लिक करें।

फिर पीजीटी विषय ज्ञान परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉग इन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

HPSC PGT परीक्षा 2024 का बदला हुआ शेड्यूल

पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र) (आरओएच और मेवात कैडर) की परीक्षा पहले 17 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 3 नवंबर को आयोजित होगी।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (अंग्रेज) (आरओएच कैडर) की परीक्षा पहला 20 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 3 नवंबर को होगी।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (हिंदी) (मेवात कैडर) की परीक्षा पहले 20 अक्टूबर को आयोजित होनी थी, जो अब 3 नवंबर को होगी।

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा 20 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा भी 3 नवंबर को होगी।