HBSE BSEH 12th Result 2018, hbse bseh haryana board result 2018, http://www.bseh.org.in: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज (18 मई) 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए गए। वेबसाइट पर नतीजे कुछ देर में उपलब्ध होंगे। बोर्ड के अनुसार, हिसार से नवीन और हीना ने टॉप किया है। दूसरी टॉपर महेंद्रगढ़ से स्वीटी हैं और तीसरा स्थान जींद से गुरमीत ने हासिल किया है। कॉमर्स में कैथल की मोनिका कुमारी ने 484 अंक लाकर टॉप किया है। आर्ट्स में जींद जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गुरमीत ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे। जहां तक 10वीं के नतीजों की बात है तो उनका ऐलान भी 21 मई तक किया जा सकता है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे।
इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में कुल 8 लाख 25 हजार 740 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने और 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। एग्जाम 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे। 10वीं ओपन स्कूलिंग से 1.18 लाख और 12वीं ओपन स्कूलिंग से 77,586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 2017 में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 66.38 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 63.16 प्रतिशत रहा था। 2017 में लड़कियों का पास प्रतिशत 73.44 था। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.58 था। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 65.57 फीसदी रहा था। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन के लिए 22,815 सुपरवाइजर और 1,758 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 334 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए थे।
यूं करें चेक
– हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जाएं
– होम पेज पर दिए गए HBSE Class 12 Result संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
– आपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण डालें।
– स्क्रिन पर रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
एसएमएस पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के छात्र मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करें -RESULTHB12ROLLNUMBER- और इसे 56263 नंबर पर एसएमएस करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे।

