Happy Teacher’s Day (शिक्षक दिवस) 2020 Google Doodle: आज शिक्षक दिवस है। इस शिक्षक दिवस पर गूगल ने भी खास डूडल बनाया है। इस डूडल में गूगल ने ब्लब, स्कैल, लैपटॉप, किताब से लेकर सेब तक को दिखाया है। गूगल हर इवेंट पर कुछ न कुछ नया करता रहता है। अपने गुरू को शुभकामनाएं देने का सबका अपना अपना तरीका होता है। क्या आप जानते हैं कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है।

Teacher’s Day 2020 Quotes

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया

माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऐसा नहीं है कि शिक्षक दिवस केवल भारत में ही मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं। हालांकि हर देश में इस दिवस को मनाने की तारीख अलग-अलग है। जैसे कि- चीन में 10 सितंबर तो अमेरिका में छह मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्तूबर और पाकिस्तान में पांच अक्तूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Live Blog

14:22 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जगाई है

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जगाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे

14:03 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: आपने बनाया है मुझे इस योग्य

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

13:31 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: दिया ज्ञान का भण्डार हमें

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

13:11 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

12:35 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

12:09 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: क्या दूँ गुरु-दक्षिणा

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

11:36 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: गुरू तेरे उपकार का

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

11:07 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

10:42 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: बनाया है इस योग्य

आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य दिया है हर समय आपने सहाराजब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

10:15 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: शिक्षक दिवस की बधाई

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस की बधाई

09:47 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
आप संग रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है
Happy Teachers' Day 2020

09:27 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: गुरु का स्थान सबसे ऊंचा

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
Happy Teachers' Day 2020

08:55 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: साक्षर हमें बनाते हैं

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers' Day 2020

08:37 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: गुरु बिना ज्ञान कहां

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचर की मूरत वहां।
Happy Teachers' Day 2020

08:24 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: आप मेरे जीवन की प्रेरणा है

आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
Happy Teachers' Day 2020

08:10 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान

जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers' Day 2020

07:51 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: सही क्या है, गलत क्या है

सही क्या है, गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप.
Happy Teachers' Day 2020

07:34 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: किया था ये आग्रह

डॉ. एस राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र व मित्र उनके पास पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दें. उन्होंने उत्तर दिया कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने के बजाय इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण सौभाग्य होगा।

07:26 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers Day 2020 Google Doodle: इनसे थे प्रभावित

पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।