Happy Father’s Day 2020 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes: आज 21 जून है। आज फादर्स डे है। गूगल हर इवेंट पर कुछ न कुछ नया करता है। आज फादर्स डे पर भी गूगल ने कुछ खास किया है। गूगल ने क्राफ्ट वाला डूडल बनाया है। इससे फादर्स डे का डिजिटल कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है। कार्ड बनाने के साथ साथ ही उसे सजाने के लिए भी कई चीजें दी गई हैं। जिनका इस्तेमाल करके कार्ड को ज्यादा सुंदर बनाया जा सकता है। कार्ड बनाने के बाद इसे शेयर करना भी आसान है।
आमतौर पर फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। अमेरिका में, फादर्स डे की स्थापना सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा की गई थी, और इसे पहली बार 1910 में मनाया गया था। इस अवसर को दुनिया के कई हिस्सों में अलग अलग दिनों में मनाया जाता है। जबकि हम आमतौर पर अपने बच्चे के लिए एक मां के प्यार के बारे में बात करते हैं, एक पिता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फादर्स डे पैरेंटल बांड का सम्मान करने और अपने बच्चों के जीवन में उनके सभी प्रयासों और योगदान के लिए एक पिता की सराहना करने का दिन है। अपने पिता के लिए अपने प्यार का इजहार करने का अवसर लें और यदि आप अपनी भावना को वयक्त करने के लिए कुछ कोट्स और मैसेज की तलाश में हैं, तो आप यहां से ऐसे ही कोट्स इमेज और मैसेज ले सकते हैं।


वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन...
जब उंगली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया।
इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया...
जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
हैप्पी फादर्स डे
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा....
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
हैप्पी फादर्स डे
> पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान हैं पिता
Happy Father's Day