NIOS Admit Card 2018, NIOS Hall Ticket 2018 Class 10, 12 October Exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडिमट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर जारी किया गया है। यहां से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही वे परीक्षा की तारीख भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपना इनरॉलमेंट नंबर डालना होगा।

एनआईओएस परीक्षा की तिथि एवं उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
* 12वीं क्लास की परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 से शुरू होगी।
* 10वीं क्लास की परीक्षा 8 अक्टूबर 2018 से शुरू होगी।
* परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में अपराह्न 2:30 से 5:30 के बीच किया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके
* सबसे पहले एनआईओएस के ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
* ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
* रजिस्ट्रेशन नंबर और रौल नंबर डाले।
* इसके बाद स्क्री पर एडिमट कार्ड दिखेगा।
* यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

विषयवार परीक्षा की तिथि:- 12वीं कक्षा के लिए 6 अक्टूबर को संस्कृत, 8 अक्टूबर को रोजगार कौशल वं उद्यमिता, 9 अक्टूबर को उर्दू, 10 अक्टूबर को हिन्दी, 11 अक्टूबर को भूगोल, 12 अक्टूबर को अंग्रेजी, 15 अक्टूबर को अर्थशास्त्र, 22 अक्टूबर को भौतिकी/इतिहास/ पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान/संस्कृत व्याकरण, 23 अक्टूबर को गृह विज्ञान 25 अक्टूबर को रसायन विज्ञान/राजनीति विज्ञान/जनसंचार की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

10वीं कक्षा के लिए 8 अक्टूबर को रोजगार कौशल, 9 अक्टूबर को गृह विज्ञान, 10 अक्टूबर को संस्कृत, 11 अक्टूबर को अंग्रेजी, 12 अक्टूबर उर्दू, 15 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, 22 अक्टूबर चित्रकला/संस्कृत व्याकरण, 23 अक्टूबर को विज्ञान व प्रौद्योगिकी और 25 अक्टूकर को मनोविज्ञान/संस्कृत साहित्य की परीक्षा का अयोजन किया जाएगा।

बता दें कि नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग की स्थापना 3 नवंबर 1989 को एक स्वायत्त संस्था के रूप में हुई थी। इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। यह एक ‘खुला विद्यालय’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन का अनुसरण करते हुए प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स परीक्षा का आयोजन किया गया था।