गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2026 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा रविवार, 29 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप AB के विद्यार्थी शामिल होंगे।

क्या है गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ?

GUJCET परीक्षा, गुजरात में कक्षा 12 (साइंस) के बाद डिग्री इंजीनियरिंग और डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह परीक्षा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2017 से हर साल आयोजित की जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

GUJCET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और सूचना पुस्तिका जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर जारी की जाएगी। फॉर्म जमा करने और फीस भुगतान की तिथियों की घोषणा बोर्ड एक अलग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से करेगा।

परीक्षा का समय और केंद्र

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यभर के जिला स्तर के केंद्रों पर किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

फिजिक्स और केमिस्ट्री: संयुक्त पेपर, कुल 80 प्रश्न (40-40 प्रत्येक विषय से), 80 अंक, समय 120 मिनट।

गणित और बायोलॉजी: अलग-अलग पेपर, प्रत्येक में 40 प्रश्न, 40 अंक, समय 50 मिनट। हर विषय के लिए अलग OMR उत्तर पत्रक दिया जाएगा।

परीक्षा की भाषा

परीक्षा तीन भाषाओं — गुजराती, अंग्रेजी और हिंदी — में आयोजित की जाएगी। छात्र अपनी सुविधा अनुसार माध्यम का चयन कर सकेंगे।

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2026 परीक्षा के परिणाम, गुजरात के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पात्रता तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।