GSET 2022 Registration: गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2022 (GSET 2022) के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 29 सितंबर 2022 है।
गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2022 को किया जाएगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 900 रूपए और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर वर्ग को 700 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
GSET 2022: शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से मास्टर या समकक्ष परीक्षा पास की है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
GSET 2022 Schedule: यह है परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I की परीक्षा एक घंटे की होगी, जो सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे चलेगी। वहीं पेपर II की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर दोपहर 12.30 बजे तक होगी।
परीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, पाटन, भावनगर, वल्लभ विद्यानगर, गोधरा, जूनागढ़, वलसाड, भुज में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा।
GSET 2022 Registration: How to apply step by step: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
GSET 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 29 सितंबर 2022
परीक्षा की तिथि – 6 नवंबर 2022