महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा ने गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (GSET) 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.ac.in पर जाकर अपना GSET Hall Ticket 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि और समय

गुजरात सेट परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पेपरों में विभाजित होगी, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

पेपर I: सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक (1 घंटा)

पेपर II: सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक (2 घंटे)

GSET हॉल टिकट 2025 डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “GSET Hall Ticket 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे।

स्टेप 4. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6. उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

परीक्षा का उद्देश्य

गुजरात सेट परीक्षा का आयोजन राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु किया जाता है। यह परीक्षा 33 विषयों में आयोजित होगी और गुजरात के 11 केंद्रों पर संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार गुजरात सेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Direct Link to Download GSET Hall Ticket 2025