GSEB SSC 10th Result 2018, Gujarat Board SSC 10th Result 2018: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने सोमवार यानी 28 मई को 10वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया। इस साल 10वीं/SSC की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना परिणाम सोमवार सुबह 8 बजे से गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर देख सकते हैं। गुजरात बोर्ड द्वारा 12 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित किए गए परीक्षा में तकरीबन 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। जैसा कि छात्रों को नंबरों की जगह ग्रेड्स दिए जा रहे हैं तो ऐसे में किसी छात्र को परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम डी ग्रेड (33 से 40 नंबर के बीच) लाना होगा।
SSC 10th 2018 Results
बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष SSC परीक्षा का पास प्रतिशत 67.50 फीसदी रहा है। इस वर्ष परीक्षा टॉपर सावनी हिल ईश्वरभाई हैं। लड़कों का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 45.88 फीसदी रहा है। वहीं लड़कियों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 60.63 फीसदी है। सावनी हिल ईश्वरभाई ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 594 अंक हासिल किए। वहीं दूसरे स्थान पर लाडनी ऋषि हिमांशुकुमार है जिन्होंने 600 में से 589 स्कोर किए। इसके बाद 600 में से 586 अंक हासिल कर हिंग्राजिया प्रियलकुमार जीतूभाई ने तीसरी रैंक हासिल की है। इस वर्ष SSC परीक्षा देने वालों में 6,85,462 लड़के और 4,18,392 लड़कियां थीं। इनमें से पास होने वाले लड़कों की संख्या 3,14,510 और लड़कियों की संख्या 2,53,682 है। परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 5,68,192 है जबकि 5,28,689 स्टूडेंट्स फेल हो गए।
ऐसे देखें नतीजे
10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार सुबह 8 बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले http://www.gseb.org, indiaresults.com या examresults.net में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें। नतीजे आने के बाद होमपेज पर उपलब्ध Gujarat GSEB 10th SSC result 2018 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और परीक्षा केंद्र का कोड डालें और फिर सब्मिट पर क्लिक करें। सारी जानकारी जमा करने के साथ ही आपका नतीजा स्क्रीन पर दिख जाएगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
GSEB 12th 2018 Results
12वीं साइन्स परीक्षा के नतीजे 10 मई को जारी कर दिए गए थे। 12वीं साइन्स के साथ ही GUJCET परीक्षा 2018 के नतीजे भी 10 मई को जारी किए गए थे। 12वीं (साइन्स) परीक्षा में 1.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। वहीं 1.35 लाख छात्र-छात्राएं GUJCET परीक्षा में बैठे थे। आपको बता दें कि पिछले साल करीब 10.64 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए नामांकन किया था। ग्रेस नंबर देने के बाद भी पिछले साल परिणाम काफी निराशाजनक रहा था। रेगुलर, दोबारा परीक्षा देने वाले विद्यार्थी और प्राइवेट परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, सभी को मिलाकर पास प्रतिशत महज 68.24 फीसदी था। वहीं साल 2016 में पास प्रतिशत 67.60 फीसदी था। पिछले साल 3750 छात्रों ने A1 ग्रेड (99 से 100 अंक) प्राप्त किए थे। परीक्षा में कुल 7.75 लाख रेग्यूलर स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 5.28 लाख परीक्षार्थी सफल हुए थे।