GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2020: गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। 11 लाख से अधिक छात्र जो इस वर्ष गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट indiaresult.com पर उपलब्ध होगा। एक स्टूडेंट को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम D ग्रेड लाना जरूरी है। यदि कोई स्टूडेंट ऐसा करने में विफल रहता है और किसी भी विषय में E प्राप्त करता है, तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकता है।
GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2020 LIVE Updates: Check marks Here
रिजल्ट जारी होते ही भारी मात्रा में ट्रैफिक आ जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में अपना रिजल्ट सबसे आसानी से पाने का तरीका है, अपनी डीटेल्स को नीचे दिए गए फॉर्म में रजिस्टर करना। रिजल्ट जारी होते ही आपकी मार्कशीट आपके मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही इसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया जाएगा। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2020 Check here

Highlights
कुल 1671 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आए हैं। इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 60.64 फीसदी रहा है।
कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम इस सप्ताह जारी किया जाएगा। इस साल लगभग छह लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
किसी भी छात्र को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड लाना जरूरी है। यदि कोई छात्र ऐसा करने में विफल रहता है और किसी भी विषय में ई प्राप्त करता है, तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकता है।
गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल-मध्य में फिर से शुरू कर दी गई थी, एक बार लॉकडाउन के कारण रद्द कर दिया गया था। राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा दोनों के लिए जून अंत तक परिणाम जारी करने की घोषणा की थी।
गुजरात शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के सभी छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया। यह आदेश सभी सरकारी, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) से संबद्ध स्व-वित्तपोषित स्कूलों में अनुदान पर भी लागू होगा।
बिहार के बाद जीएसईबी दूसरा बोर्ड बन गया है जिसने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान परिणामों की घोषणा की है। सीबीएसई और आईसीएसई सहित कई बोर्डों के परिणाम घोषित होने बाकी हैं।
291 स्कूलों का रिजल्ट100 फीसदी रहा है। मतलब इन स्कूलों में गुजरात बोर्ड 10वीं में एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ है।
इस साल में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट प्राप्त करने वाले स्कूलों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस साल 30 प्रतिशत से कम परिणाम प्राप्त करने वाले 1839 स्कूल हैं, जबकि साल 2019 में यह संख्या 995 थी।
2015-54.42
2016-54.93
2017-53.10
2018-53.62
2019-54.25
कुल छात्रों का रजिस्ट्रेशन : 8,28,944, परीक्षा में शामिल हुए छात्र: 8,22,823, सफल होने वाले छात्रों की संख्या: 5,55,123, कुल पास प्रतिशत: 66.97%, लड़कियों का पास प्रतिशत: 72.64%, लड़कों का पास प्रतिशत: 62.83%
बता दें कि गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary Education Board) यानी जीएसईबी (GSEB) में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. इस साल 18 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था. गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इस साल SSC की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 के मध्य सफलतापूर्वक पूरी कराई थी
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस में राज्य के 30 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। वहीं 12वीं साइंस का कुल पासिंग पर्सेटेज 71.34 फीसदी रहा था।
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2020 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2020 का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था।
एक छात्र को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड लाना जरूरी है। यदि कोई छात्र ऐसा करने में विफल रहता है और किसी भी विषय में ई प्राप्त करता है, तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकता है।
गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने घोषित समय से 2 घंटे पहले ही आज, 9 जून 2020 को सुबह 6 बजे राज्य के स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी है।
इस साल गुजरात 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठे छात्र अपना जीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2020 रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org पर विजिट करना होगा। जहां कि होम पेज पर ही रिजल्ट से सम्बन्धित सीट संख्या भरने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें अपना छह डिजिट का फॉर्म नंबर भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देखने के साथ-साथ अपनी मार्क-शीट या स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर रखना होगा। छात्रों को परिणाम की जांच करने के लिए अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को परिणाम का प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा। यह आधिकारिक मार्क शीट जारी होने तक एक अनंतिम मार्क शीट के रूप में कार्य करेगा।
गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल-मध्य में फिर से शुरू कर दी गई थी, एक बार लॉकडाउन के कारण रद्द कर दिया गया था। राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा दोनों के लिए जून अंत तक परिणाम जारी करने की घोषणा की थी।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम आज, मंगलवार 9 जून को सुबह 8 बजे घोषित किया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है।
जीएसईबी राज्य में कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित करता है। हर साल, 2 (4-सेमेस्टर प्रकार की परीक्षाओं सहित) मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं - गुजरात में कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए मानक 10 और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) के लिए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) परीक्षा। बोर्ड राज्य प्रवेश परीक्षा GUJCET भी आयोजित कराता है।
किसी विषय में पास होने के लिए, उम्मीदवार को न्यूनतम ग्रेड डी प्राप्त करना होगा, उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड’ डी ’प्राप्त करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने बाहरी परीक्षा के विषयों में ग्रेड E1 ’या’ E2 ’प्राप्त किया है, उन्हें बाद के प्रयासों और योग्यता के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
बिहार के बाद जीएसईबी दूसरा बोर्ड बन गया है जिसने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान परिणामों की घोषणा की है। सीबीएसई और आईसीएसई सहित कई बोर्डों के परिणाम घोषित होने बाकी हैं।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि भारी ट्रैफ़िक के कारण कोई वेबसाइट खोलने में असमर्थ है, तो वह अन्य निजी वेबसाइटों जैसे examresults.net, indiaresults.com पर परिणाम चेक कर सकता है।
गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल-मध्य में फिर से शुरू कर दी गई थी, एक बार लॉकडाउन के कारण रद्द कर दिया गया था। राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा दोनों के लिए जून अंत तक परिणाम जारी करने की घोषणा की थी।
गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) के 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल gseb.org पर देख सकेंगे।रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी।
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, gseb.org पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर छह डिजिट का फॉर्म नंबर भरना होगा।
मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।
फिर अपना रिजल्ट देखने के साथ-साथ अपनी मार्क-शीट या स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।
2019 में पास परसेंट 66.97 था। अंग्रेजी माध्यम से सफल होनेवाले छात्रों का प्रतिशत हिंदी माध्यम में सफल होनेवाले स्टूडेंट से बहुत ज्यादा था। अंग्रेजी में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 88.1 फीसदी था जबकि हिंदी माध्यम से 72.66 और गुजराती माध्यम से 64.97 स्टूडेंट सफल हुए थे।
परीक्षा में पास करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को हर विषय में कम से कम ग्रेड ‘डी’ लाना अनिवार्य है। ऐसे परीक्षार्थी जो किसी विषय में ‘E1’ या ‘E2’ ग्रेड लाने के योग्य होते हैं, उन्हें बाद में परीक्षा देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को पास होने के लिए 20 फीसदी अंक की जरूरत होती है।
SSC, कक्षा 10 परीक्षा का परिणाम आज सुबह 6 बजे जारी किया जाएगा। इस साल SSC परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, gseb.org के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं, और indiaresult.com पर भी देख सकते हैं।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।यहां होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।