नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने बुधवार को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2025 का परिणाम जारी कर दिया। 25 मई को आयोजित हुई जीपैट परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम और योग्यता की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है।

स्कोरकार्ड जल्द होगा जारी

मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों की एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, स्कोर और GPAT 2025 रैंक सहित विवरण हैं। बता दें कि जीपैट का स्कोरकार्ड अभी जारी नहीं हुआ है। अधिकारी सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए GPAT स्कोरकार्ड भी जारी करेंगे। मास्टर ऑफ फार्मेसी (MPharm) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) के अलावा MPharm जैसे कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए यह परीक्षा 25 मई को आयोजित हुई थी।

GPAT Result 2025: Merit List

कैटेगिरीकटऑफ पर्सेंटाइल
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस50 पर्सेंटाइल
ओबीसी/एससी/एसटी45 पर्सेंटाइल
दिव्यांगजन (उनकी श्रेणियों पर ध्यान दिए बिना)45 पर्सेंटाइल

जुलाई के पहले सप्ताह में आएगी फाइनल आंसर की

बता दें कि जीपैट 2025 की फाइनल आंसर की के साथ-साथ प्रश्नपत्र भी 4 जुलाई को या उसके बाद जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने घोषणा की है कि GPAT 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों/आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है। प्रोविजनल आसंर की पर उम्मीदवारों की चुनौतियों के आधार पर 5 प्रश्न गलत सामने आए जिन्हें हटा लिया गया है और कैंडिडेट्स को इसके पूरे मार्क्स दिए जाएंगे।