Dekho Apna Desh Scheme: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए केन्‍द्र सरकार एक शानदार स्‍कीम लेकर आई है। इसके तहत आपको एक साल में कम से कम 15 पर्यटन स्‍थलों की यात्रा करनी होगी और आपकी यात्रा का पूरा खर्च सरकार देगी।

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से सरकार ने यह स्‍कीम शुरू की है जिसके तहत अपने होम स्‍टेट को छोड़कर अन्‍य राज्‍यों के कम से कम 15 टूरिस्‍ट प्‍लेसस घूमने वालों को सरकार एक प्रकार की प्रोत्‍साहन राशि देगी। इस स्‍कीम का नाम ‘देखो अपना देश’ स्‍कीम है और इससे जुड़ी पूरी जानकारी वेबसाइट mygov.in पर मौजूद है।

इसकी जानकारी पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ओडिशा में अपने एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्‍होनें कहा कि एक साल में देश के 15 स्‍थान घूमने वाले पर्यटकों का यात्रा खर्च सरकार देगी। यह योजना 2020 तक लागू है।

क्‍या करना होगा
– पर्यटकों को अपने होम स्‍टेट को छोड़कर अन्‍य राज्‍यों के कम से कम 15 टूरिस्‍ट प्‍लेसस पर जाना है तथा वहां जाकर अपनी फोटो भी लेनी है।
– फोटो अतुल्‍य भारत थीम पर आधारित होनी चाहिए।
– इसके बाद इन फोटो को pledge.mygov.in पर अपलोड करना होगा।
– यात्रा कभी भी शुरू कर सकते हैं मगर सभी यात्राएं एक साल के भीतर पूरी होनी चाहिए।
– यात्रा शुरू करने से पहले एक ऑनलाइन शपथपत्र भरना होगा जो https://pledge.mygov.in/my-country/ पर मौजूद है।

ऑनलाइन शपथपत्र में अपना नाम, राज्‍य और ईमेल आईडी की बेसिक जानकारी देनी होगी। शपथ लेने के बाद अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें। सर्टिफिकेट पर्यटकों को उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा।