देश में करोड़ों की तादाद में युवा सरकारी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं। अगर आप रोजगार तलाश रहे हैं और किसी सरकारी विभाग में सेवा देना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आपकी तलाश खत्म हो गई है। देशभर के कई संस्थानों और विभागों ने रिक्तियों की अधिसूचनाएं जारी की हैं। इन पदों पर भर्तियों के लिए आपको क्या करना है, कैसे आवेदन करना है, कितनी आयु सीमा है और आवेदन शुल्क कितना है आदि सभी जानकारी आप यहां पा सकते हैं।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) ने ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर और सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 10 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 1700 से अधिक विभिन्न पदों जैसे दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू/सी, डब्ल्यू/एम और अन्य के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं।
Highlights
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने पी एंड ओ प्रोफेशनल और ऑडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
कला संस्कृति और युवा विभाग, बिहार संग्रहालय सोसाइटी ने फोटोग्राफर और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 22 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसेबिलिटीज (NIEPMD), चेन्नई ने टाइपिस्ट क्लर्क, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय, डलहौजी, बनीखेत ने पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर PRT, PGT और TGT के पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, इंडियन रेलवे में मई तक 2.50 लाख वैकेंसी निकलने वाली है। RRB के एक सदस्य ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत फरवरी और दूसरे फेज में मई में इन नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। बोर्ड के इस सदस्य ने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अगस्त 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं, रेल मंत्री ने बताया कि पूर्व में निकाली गई 1.50 लाख नियुक्तियों की प्रक्रिया अगले दो से ढाई महीनों में पूरी कर ली जाएगी।
SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रधानअध्यापक परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च, 2019 को या उससे पहले आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को 100 शहरों में 146 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 49 हजार 394 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 15,573 उम्मीदवारों परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
HLL Lifecare Limited ने Staff Nurse, Nursing Trainer और Community Health Officer पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनका वेतनमान 9500 – 19000 रुपये होगा। Staff Nurse पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का GNM या B.S.C Nursing होना जरूरी है। अन्य दो पदों पर B.Sc Nursing उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और ओपन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.lifecarehll.com पर।
नई दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, (SGMH) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र उम्मीदवार 05 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट http://www.sci.gov.in पर देखें।
10वीं पास वालों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने भर्तियां निकाली हैं। सुरक्षाकर्मियों के 100 पदों पर भर्तियां होनी हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 1,763 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
पद का नाम: सिपाही
योग्यता: Diploma, 10वीं
नियुक्ति देश में कहीं भी
केंद्रीय विद्यालय बानीखेत ने PRT, PGT और TGT के पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 20 फरवरी 2019 है। सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरुरी जानकारियां मिल जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार kvdrecruit2019@qmail.com पर अपना आवेदन भेजें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और उप महाप्रबंधक के पद पर नियुक्ति होगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। आवेदन के लिए आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शॉटलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कर के आधार पर होगा।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स में कुल 1,763 पदों पर भर्तियां होनी हैं। सिपाही के पद पर यह भर्तियां होगीं। इस पर 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच ही होनी चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsf.nic.in पर नियुक्ति से संबंधित सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।
असम पुलिस में नौकरी हासिल करने का मौका आया है। असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस कम्यूनिकेशन के पद पर नियुक्ति करने के आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2019 है। विभाग में पुरुषों के 49 पद तथा महिलाओं के 19 पदों पर नियुक्ति होगी। नियुक्ति के लिए आवेदन की सीमा 20 से 24 साल रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए
आंध्र प्रदेश पुलिस ने होम गार्ड (कैटेगरी बी), फायरमैन और ड्राइवर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 29 जनवरी 2019 से हुई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2019 है। होम गार्ड (फायरमैन) के कुल 73 पद हैं तथा होम गार्ड (ड्राइवर ऑपरेटर) के कुल 18 पद हैं। इस पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास अनुभव होना भी जरुरी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को जरुर चेक करें।
बिहार म्यूजियम सोसायटी ने फोटोग्राफर समेत कुछ अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं उनमें अकाउंट ऑफिसर, सीनियर केमिस्ट, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, बिल क्लर्क इत्यादि शामिल हैं। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर भेजें -
To the Director Bihar Museum Society, Bailey Road, Patna-800001
एसएसी ने आगामी सत्र के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत इस साल होने वाले सभी एग्जाम्स की डिटेल दी गई है। ऐसे में एसएसी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 फरवरी, 2019 से शुरू होंगी और 11 फरवरी, 2019 तक चलेंगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस साल का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की तिथियां और परीक्षा का समय व शिफ्ट शामिल हैं। इसके अलावा एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2018 की अधिसूचना 5 मई, 2019 को जारी करेगा।
ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएमसी) ने फोरमैन एंड माइनिंग मेट-III के 61 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 06 से 08 फरवरी 2019 को साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (पूर्व यूपी में ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान) सैफई, इटावा ने प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी से 28 फरवरी 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFCL) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में वर्ष 2019-20 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है जिसके जरिए उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तैयारी कर पाएंगे। परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2019-20 में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियों दी गई हैं...पढ़ें पूरी खबर।
डीओएच गुजरात बागवानी मिशन ने फील्ड कंसल्टेंट / तकनीकी सहायक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 02 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती चल रही है। कुल 902 फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का
न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी 18 से 23 साल है। फॉरेस्ट गार्ड का प्रतिमाह वेतन 5200-20200 रुपये है। इसके साथ ही उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। इसके लिए आपको csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
यूपी पुलिस में 5085 फायरमैन, जेल वार्डर और कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन लिंक अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिस के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती 2019 आवेदन लिंक को 18 जनवरी 2019 को उपलब्ध कराया जाना था।
पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा आयोग ने सहायक, क्लर्क, पर्यवेक्षक और फील्ड पर्यवेक्षक ग्रेड के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए पुरुषों और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएसएफ में विभिन्न पदों जैसे दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू/सी, डब्ल्यू/एम और अन्य के लिए 1700 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 13847 जूनियर इंजीनियर के पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। बोर्ड की तरफ से इन पदों पर आय़ु सीमा 18 से 31 साल रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने जोन के मुताबिक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं से इंजीनियरिंग स्नातक और शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (टेक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 जनवरी को दी गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर JE 2018-19 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी 2019 से शुरू होंगे। इससे पहले आयोग ने 28 जनवरी 2019 को अधिसूचना जारी करने का समय निर्धारित किया था।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने Diploma, B.E./B.Tech उम्मीदवारों के लिए वैकेंसीज निकाली है। 38 Safety Officers और 573 Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। Safety Officers का प्रतिमाह वेतन 62100 रुपये है। सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आप careers.bhel.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है।
AAI ने Graduate Apprentice, Diploma Apprentice और ITI Trade Apprentice के कुल 264 पदों भर्ती निकाली है। Graduate Apprentice पद के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं Diploma Apprentice के लिए किसी इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा धारक होना और ITI Trade Apprentice के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना जरूरी है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.aai.aero पर कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन में भर्ती (WBCSC) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट और बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 साल है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 25 फरवरी 2019 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.webcsc.org पर कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SCO पद के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और 31 जनवरी, 2019 के पहले आवदेन किया जा सकता है।
भारतीय नौसेना ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण को ध्यान से देखें। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट Joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि ये पद केवल अविवाहित योग्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य सेवाओं में 672 विभिन्न रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। रिक्तियां असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर, सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट गार्डन ऑफिसर और अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी और राजस्व अधिकारी के पदों के लिए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से 19 फरवरी, 2019 तक उपलब्ध होगी।
रेलवे पुलिस बल में कॉन्सटेबल के पदों पर नियुक्ति होगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2019 है। 10 वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र सीमा 18-25 साल तय की गई है। परीक्षा शुल्क 250 रुपया है तथा कुल पदों की संख्या 798 है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।