गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 7 अप्रैल, 2025 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा एसएससी 2025 रिजल्ट जारी करने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – gbshse.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Goa SSC Result 2025: कैसे और कहां जारी होंगे गोवा बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 ?
गोवा बोर्ड द्वारा जारी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, गोवा एसएससी परिणाम 2025 पोरवोरिम स्थिति गोवा बोर्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में 7 अप्रैल की शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। इन परिणाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ, टॉपर्स की लिस्ट, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, पुरस्कार, रिचेकिंग और कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों को भी जारी किया जाएगा।
Goa SSC Result 2025: गोवा एसएससी परिणाम 2025 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट
गोवा कक्षा 10वीं परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए अपना गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट 1- gbshse.in
वेबसाइट 2- results.gbshsegoa.net
वेबसाइट 3- results.digilocker.gov.in
Goa SSC Result 2025: ऑनलाइन कैसे चेक करें गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 ?
चरण 1: GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध GOA SSC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नए खुले पेज पर, अपनी लॉगिन डिटेल रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: अब स्क्रीन पर आपका गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 5: रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Goa SSC Result 2025: कब हुई थी थी गोवा एसएससी परीक्षा 2025 ?
गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 21 मार्च की अवधि में किया गया था। यह परीक्षा गोवा के 32 परीक्षा केंद्रों पर पूरी की गई थी, जिसमें कुल 18,383 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें लड़कों की संख्या 9,280 और लड़कियों की संख्या 9,558 है।
Goa SSC Result 2025: कहां मिलेगी मार्कशीट
गोवा एसएससी रिजल्ट 205 जारी होने के बाद इंटरनेट से डाउनलोड होने वाला स्कोरकार्ड प्रोविजनल होता है। असली मार्कशीट की हार्डकॉपी के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।
Goa SSC Result 2025: पिछले साल क्या रहा था गोवा एसएससी रिजल्ट ?
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा पिछले साल जारी किए गए एसएससी रिजल्ट 2025 के आंकड़े कहते हैं कि, पिछले साल गोवा एसएससी परीक्षा में कुल 18,914 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 17,473 छात्र उतीर्ण हुए थे, जिसके चलते एसएससी का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.38 प्रतिशत था।
