Goa Board SSC Result 2018, GBSHSE 10th SSC Result 2018: Goa Board SSC 10th Result 2018: Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) आज SSC यानी 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे दोपहर 12 बजे जारी किए गए। बता दें 12वीं के नतीजे 28 अप्रैल 2018 को जारी हुए थे, वहीं आज 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट आप कैसे और कहां चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आप वेबसाइट gbshse.gov.in, examresults.net और indiaresults.com पर विजिट कर सकते हैं। होम पेज पर आपको ‘Goa Board SSC Exam’ का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकेंगे। नतीजे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। इसके अलावा एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स – RESULT<space>GOA10<space>ROLLNO – लिखकर 56263 पर सेंड करें। बता दें 12वीं के नतीजे 28 अप्रैल को जारी किए गए थे। 12वीं की परीक्षा 5 से 24 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं आज 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
UK Board 10th Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने में कुछ घंटे बाकी, यहां करें चेक

Highlights
स्टूडेंट्स 15 दिन के अंदर अंदर करें रीचेकिंग के लिए अप्लाई। वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट 27 मई तक जारी करेगा।
गोवा बोर्ड के स्टूडेंट्स SMS से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को RESULTGOA10ROLLNO – लिखकर 56263 पर सेंड करें।
Goa Board SSC Result 2018 आप बोर्ड की वेबसाइट के अलावा इन gbshse.gov.in, examresults.net और indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
गोवा बोर्ड के दसवीं के एग्जाम में 20,238 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 18,142 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। वहीं 20174 स्टूडेंट्स फेल भी हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर देख सकते हैं।
गोवा बोर्ड ने SSC 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स जल्द ही अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार गोवा बोर्ड का साइंस का प्रश्नपत्र काफी कठिन था। वहीं गोवा हेडमास्टर एसोसिएशन के अनुसार पैटर्न बदलने की वजह से छात्रों को दिक्कत हुई है।
बोर्ड ने 28 अप्रैल 2018 को 12वीं का परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा में 84.30 फीसदी छात्र सफल हुए थे। 10वीं का परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड छात्रों के मार्कशीट भी उपलब्ध करा देगी। इस साल 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने परिणाम की जांच बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आपके सामने होमपेज खुलेगा। आप होमपेज पर दिए रिजल्ट लिंक को क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। यहां अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
गोवा बोर्ड की स्थापना 1975 में हुई थी। गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन का मुख्यालय गोवा (ऑल्टो बेटिम) में है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन पहली से 12वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेता है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करता है।
Goa Board SSC Result 2018 देखने के लिए आप वेबसाइट gbshse.gov.in, examresults.net और indiaresults.com पर विजिट करें। होम पेज पर 'Goa Board SSC Exam' के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें। रोल नंबर सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Goa Board SSC Result 2018 आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस से Goa Board SSC Result 2018 देखने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स - RESULT<space>GOA10<space>ROLLNO - लिखकर 56263 पर सेंड करें।
गोवा बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को उनकी ऑरिजनल मार्कसीट देगा। स्टूडेंट्स अपनी ऑरिजनल मार्कसीट 27 मई से ले सकेंगे।
गोवा बोर्ड के 10वीं में इस बार 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। आपको बता दें कि गोवा बोर्ड ने अपना 12वीं का रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी कर दिया था। इस बार 12वीं में पासिंग परसेंटेज 84.30 फीसदी रहा था।
इस साल साइंस का पेपर बहुत कठिन था। इस पर गोवा हेडमास्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई क्योंकि पैटर्न बीच सेशन में बदल दिया गया था और कई टीचर्स को नए पैटर्न के मुताबिक ट्रेंड नहीं किया गया था।