Goa Board HSSC 12th Result 2020: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने शुक्रवार, 26 जून को कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.gbshse.gov.in, http://www.goaresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल गोवा कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 89.59% रहा है। जबकि कुल 18,116 छात्र जिन्होंने जीबीएसएचएसई की परीक्षा दी थी उनमें से 2,367 छात्र फेल हुए हैं। कोरोनोवायरस महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा को पहले 20 मार्च को स्थगित कर दिया गया था, और राज्य में लंबित एचएसएससी परीक्षा 20 मई से 22 मई, 2020 तक आयोजित की गई थी, क्योंकि राज्य को 1 मई को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन राज्य में अब 656 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है।
Goa Board HSSC 12th Result 2020: जानिए कैसे करें चेक
गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 18,150 छात्र उपस्थित हुए थे, आधिकारिक वेबसाइट- gbshse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 4,523 छात्र उपस्थित हुए, कॉमर्स में 5,593 छात्रों ने परीक्षा दी और 5,114 छात्र साइंस से और 2,920 वोकेशनल में उपस्थित हुए। छात्र 7 जुलाई से अपने स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त करेंगे।
Goa Board GBSHSE HSSC 12th Result 2020: Check Here
Highlights
आर्ट्स स्ट्रीम- 85.30%
कॉमर्स स्ट्रीम - 92.82%
साइंस स्ट्रीम- 88.96%
वॉकेशनल स्ट्रीम- 88.91%
पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा जो पहले 2, 6 और 8 जुलाई को आयोजित की जानी थी, उसे रद्द कर दिया गया है। राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया किअगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
गोवा एचएसएससी परिणाम 2020 में दर्ज कुल पास प्रतिशत 89.59% है। खबरों के अनुसार, लड़कों के बीच 87.43% सफलता अनुपात की तुलना में लड़कियों के लिए कुल पास प्रतिशत 90.94% दर्ज किया गया।
12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल 18,116 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 2,367 छात्र फेल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल गोवा कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 89.59% रहा है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 18,116 छात्र शामिल हुए थे।
– वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर, रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
– सबमिट पर क्लिक करें, रिजल्ट आपके सामने होगा।
-अब स्टूडेंट अपने रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
गोवा कक्षा 12 या एचएसएससी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर है, हालांकि वेबसाइट अनरिस्पोंसिव हो सकती है। छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने स्कोर को चेक के लिए वैकल्पिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर सकते हैं:
examresults.net
indiaresults.com
schools9.com
results.shiksha
एक बार जारी होने के बाद, रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स www.gbshse.gov.in, http://www.goaresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा।
इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 18,150 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं पिछले साल 17,893 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 26 जून यानि आज 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।