GBSHSE Goa Class 10th Result 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गोवा में 10वीं का रिजल्ट बुधवार (15 अप्रैल 2024) को यानि कि कल जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शाम 5:30 बजे की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

करीब 10 हजार स्टूडेंट्स का खत्म होगा इंतजार

बता दें कि गोवा में 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। इस बार 10वीं का एक पेपर 23 अप्रेल की जगह 24 अप्रैल को कराया गया था। गोवा बोर्ड 10वीं में इस बार 9,743 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। राज्य के अंदर कुल 31 सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी।

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद परिणाम की एक पीडीएफ फाइल सभी स्कूलों के लिए 17 मई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से बोर्ड के सेवा पोर्टल (service.gbshse.in) पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स छात्र अपने व्यक्तिगत परिणाम ऑनलाइन results.gbshsegoa.net और डिजीलॉकर पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

गोवा एसएससी 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले results.gbshsegoa.net पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Result का विकल्प मिलेगा। वहां क्लिक करें।

इसके बाद SSC Result 2024 पर क्लिक करें और फिर जो विंडो खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करें।

सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

पिछले साल गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल 2023 में जारी किया गया था। 2023 में सैमेस्टर पैटर्न के आधार पर 96.64 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं अप्रैल 2020 में वार्षिक पैटर्न के आधार पर 92.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।