GBSHSE Goa Board SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज 7 अप्रैल को एसएससी कक्षा 10वीं सार्वजनिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करेगा। परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे के लिए निर्धारित की गई है। बोर्ड सार्वजनिक तौर पर परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परिणाम आधिकारिक डायरेक्ट लिंक http://www.gbshse.in पर घोषित किया जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट रोलनंबर के जरिए आसानी से देख सकते हैं। इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है।
क्या है डायरेक्ट लिंक-
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जाकर अपने अंक ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। गोवा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, गोवा एसएससी परिणाम डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि इस साल, GBSHSE ने 1 मार्च से 21 मार्च तक गोवा कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा आयोजित की। परीक्षा राज्य भर के 32 परीक्षा केंद्रों पर हुई।
GBSHSE SSC परिणाम 2025 की जांच कैसे करें?
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in खोलें।
परिणाम टैब पर क्लिक करें और फिर एसएससी परिणाम पेज खोलें।
मांगी गई लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें।
GBSHSE 9 अप्रैल से स्कूल लॉगिन के माध्यम से समेकित परिणाम पुस्तिका जारी करेगा। इस वर्ष गोवा एसएससी परीक्षा में 18,838 नियमित छात्र उपस्थित हुए। इनमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां हैं।