गोआ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से 12वीं के नतीजे गुरुवार (12 मई) को जारी कर दिए गए हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट gbshse.gov.in पर जाएं। नतीजे देखने के लिए छात्रों को साइट पर जाकर संबंधित जानकारी देनी होगी जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो होने लगेगा।

Read Also: MPBSE Result 2016: मध्य प्रदेश बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, mpbse.nic.in पर देखें

गोआ बोर्ड ने यह परीक्षाएं 29 फरवरी से 22 मार्च के बीच आयोजित कराई थीं। Goa Board of Secondary & Higher Secondary Education (GBSHSE) हर वर्ष यह परीक्षाएं आयोजित कराता है। रिजल्ट देखने में असुविधा होने की स्थिति में छात्र goaresults.nic.in एवं results.nic.in पर भी जा सकते हैं।

GBSHSE, GBSHSE Result, goaresults.nic.in, gbshse.gov.in, goa 12th result, goa board 12th exam result
नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।