GATE 2025 Result Out at official website gate2025.iitr.ac.in: आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए पोर्टल पर Log in करना होगा। हालांकि उम्मीदवार स्कोरकार्ड 28 मार्च से डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि गेट 2025 रिजल्ट की तारीख पहले से तय थी।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि GATE 2025 परीक्षा कुल 30 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी। पेपर खत्म होने के बाद 27 फरवरी को इसकी रिस्पॉन्स शीट जारी हुई थी। उम्मीदवारों को 27 फरवरी से 1 मार्च तक उत्तर कुंजी के बारे में आपत्ति दर्ज कराने का समय मिला था। अब 19 मार्च को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम जल्द होंगे जारी, ये तारीख माना जा रही पक्की, ये हैं पिछले साल के टॉपर्स
स्कोरकार्ड कब से कब तक कर सकते हैं डाउनलोड?
उम्मीदवार इस रिजल्ट का स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद 1 जून से 31 दिसंबर तक उम्मीदवारों को 500 रुपए प्रति टेस्ट पेपर का विलंब शुल्क देकर स्कोरकार्ड प्राप्त होगा।
GATE 2025 Result Out: How to Check Result?
गेट 2025 परीक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in and goaps.iitr.ac.in पर विजिट करें।
लॉग इन पोर्टल पर जाएं और वहां अपने क्रेडेंशियल (ईमेल आईडी/एनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड) की मदद से लॉग इन करें।
लॉग इन हो जाने के बाद अब स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
पिछले साल कैसी रही थी कटऑफ
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc बैंगलोर) ने कई श्रेणियों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए GATE कट-ऑफ 2024 अंक जारी किए थे। मानविकी और सामाजिक विज्ञान (मनोविज्ञान) के लिए GATE कट-ऑफ 2024 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 52.7 प्रतिशत के साथ अधिकतम है और GATE 2024 कट ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, गणित और खनन इंजीनियरिंग सहित 25 प्रतिशत के साथ सबसे कम है।