GATE CCMT 2018 Schedule: IIT Guwahati ने GATE 2018 के नतीजे 17 मार्च और स्कोरकार्ड 20 मार्च 2018 को जारी किए थे। नतीजे और स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया (CCMT) पूरी करनी है। CCMT का शेड्यूल जारी हो चुका है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल 2018 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 8 मई 2018 निर्धारित की गई है। फीस पेमेंट भी आप 8 मई 2018 तक ही कर सकेंगे। OC/OB श्रेणी के उम्मीदवारों को 2200 रुपये और SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को 1700 रुपये का शुल्क भरना होगा। इसके बाद विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 14 मई 2018 है। बता दें काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत आप M Tech/M Arch/M Plan/M Des जैसे प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को दाखिल GATE 2018 के स्कोर्स के आधार पर मिलेगा। उम्मीदवारों को सीट्स मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। सीट एलॉटमेंट मेरिट लिस्ट और उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्प पर निर्भर करेगा। मेरिट लिस्ट GATE के स्कोर्स के आधार पर तैयार की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए आवेदन आप वेबसाइट https://ccmt.nic.in/ पर कर सकेंगे। GATE 2018 की परीक्षा 3, 4, 10 और फरवरी 2018 को पूर्ण हुई थी। GATE का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा कराया जाता है।
बता दें बीते कुछ सालों में GATE के स्कोर्स कई सरकारी संस्थाओं और राष्ट्रीय/राज्य पीएसयू में भर्ती का क्राइटेरिया बन गए हैं। GATE एक नेशनल लेवल पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। इस परीक्षा के आधार पर ही IITs, IISc, NITs, GFTIs और अन्य यूनिवर्सिटीज में M.E./M.Tech और Ph.D. जैसे प्रोग्राम्स में छात्रों को दाखिला मिलता है।

