ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज (28 अगस्त 2025) से शुरू हो रही है। खबर लिखे जाने तक ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.IITG.ac.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। इस एग्जाम के लिए जो इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते हैं। बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 सितंबर निर्धारित है। गेट 2026 के रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा के संचालन तक की प्रक्रिया आईआईटी गुवाहाटी की ओर से संचालित की जाएगी।
अगले साल फरवरी में होगी परीक्षा
गेट 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिना लेट फीस के 28 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद 500 रुपए लेट फीस के साथ कैंडिडेट 9 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गेट 2026 परीक्षा अगले साल फरवरी में 7, 8, 14 और 15 तारीख को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
2026 बोर्ड एग्जाम को लेकर CBSE ने जारी किया अहम नोटिस, स्कूलों से मांगी गई यह जानकारी
कौन कर सकता है अप्लाई?
गेट परीक्षा में वह कैंडिडेट उपस्थित होंगे जो एमटेक और पीएचडी में प्रवेश के इच्छुक हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए। उनके पास बीई/बीटेक/बीफार्मा की डिग्री होनी चाहिए।
विज्ञान/कला/गणित/सांख्यिकी/कंप्यूटर अनुप्रयोग में पोस्टग्रेजुएट डिग्री (एमएससी/एमए/एमसीए) धारक भी अप्लाई कर सकते हैं।
आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिसीन में प्रोफेशनल डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
एकीकृत डिग्री जैसे एकीकृत एमई/एमटेक, दोहरी डिग्री और एकीकृत एमएससी/बीएस-एमएस कार्यक्रम वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
- 28 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
- 28 सितंबर को बिना लेट फीस के आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
- 500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।
- 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को गेट परीक्षा आयोजित होगी।
- 19 मार्च 2026 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान एक शुल्क अदा करना होगा। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 1,000 रुपये (नियमित अवधि) और 1,500 रुपये (विस्तारित अवधि) है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,000 रुपये (नियमित अवधि) और 2,500 रुपये (विस्तारित अवधि) रखा गया है।
