गेट परीक्षा 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार इन दिनों आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का इंतजार कर रहे हैं। IIT रुड़की की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। गेट एग्जाम की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर आंसर की और रिस्पॉन्स शीट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की में मिलेगी यह जानकारी

बता दें कि गेट परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच हुआ था। इस दौरान यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 जनवरी को आयोजित हुई थी। GATE 2025 उत्तर कुंजी में कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी होगी, जिसमें परीक्षा का नाम, आयोजन संस्थान का नाम, पेपर कोड, परीक्षा तिथि और पाली, प्रश्न संख्या, सही विकल्प, प्रश्न प्रकार (MCQ, MSQ, NAT) और आधिकारिक रूप से सही उत्तर शामिल हैं।

CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

रिस्पॉन्स शीट से पता चलेगा अनुमानित स्कोर

गेट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट के जरिए अपने अपेक्षित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। यदि कोई उत्तर कुंजी गलत पाई जाती है तो उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर आपत्ति उठा सकते हैं। आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी और उसके बाद फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ ही जारी होगी।

कब जारी हो सकती है आंसर की?

गेट 2025 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच में कभी भी जारी की जा सकती है। वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 31 मई 2025 तक स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं उसके बाद 1 जून से 31 दिसंबर 2025 तक 500 रुपए प्रति टेस्ट पेपर का शुल्क देकर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।