ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि कि GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल से (28 अगस्त 2024) खुल जाएगी। यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) रुड़की की ओर से कंडक्ट कराई जाएगी। 3 दिन पहले ही इस परीक्षा के शेड्यूल में आईआईटी रुड़की ने बदलाव किया था। पहले इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन विंडो 24 अगस्त से चालू होनी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया था। अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से ही शुरू होगी।

रजिस्ट्रेशन करने की क्या है लास्ट डेट?

गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी। हालांकि कैंडिडेट्स के पास 7 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने का मौका होगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac पर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

बता दें कि आईआईटी रुड़की ने जब गेट 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया था तो उस वक्त परीक्षा की तारीखों पर कोई असर नहीं पड़ा था। गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को ही आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

गेट 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

पात्र और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आप अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।

इस दौरान अपनी दस्तावेजों को सही से अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।

फॉर्म को अच्छे से वेरिफाई करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कितना है फीस?

गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें शुल्क भी अदा करना होगा। यदि महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार नियमित अवधि के दौरान आवेदन करते हैं, तो GATE 2025 का आवेदन शुल्क 900 रुपए है। लेट फीस के साथ यह 1400 रुपए हैं। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए नियमित अवधि के दौरान आवेदन शुल्क 1800 रुपए है जबकि लेट फीस के साथ यह शुल्क 2300 रुपए है।