ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IITR) ने इसकी करेक्शन विंडो शुक्रवार से ही ओपन की है। अब आईआईटी रुड़की ने करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, अभी तक यह विंडो 6 नवंबर तक ओपन थी। लेकिन अब इसकी तारीख 10 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। हालांकि इसके लिए लेट फीस देनी होगी।

फॉर्म में क्या-क्या हो सकता है बदलाव?

गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अगर अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो अब 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेंज कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहर का विकल्प, मौजूदा पेपर में बदलाव, दूसरा पेपर जोड़ने आदि में बदलाव कर सकते हैं। एक बदलाव के लिए 500 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

इन तारीखों में आयोजित होगी गेट परीक्षा

बता दें कि गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। गेट 2025 एग्जाम के एडमिट कार्ड 2 जनवरी, 2025 को जारी किया जाएगा और परिणाम 19 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि GATE एक नेशनल लेवल एग्जाम है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में विभिन्न स्नातक विषयों के लिए आयोजित किया जाता है।

एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने का पूरा प्रोसेस

पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज Notifications सेक्शन में करेक्शन विंडो का लिंक फ्लैश होगा वहां View all पर क्लिक करें।

इसके बाद Activity में पहले नोटिफिकेशन में gate2025.iitr.ac.in/application-fees.html को कॉपी कर अलग विंडो में इस एड्रेस को विजिट करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां goaps.iitr.ac.in लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक अलग विंडो में Log in पोर्टल खुलेगा। वहां Enrollment ID और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट लॉग इन करें।

अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा। वहां Edit के ऑप्शन में जाकर फॉर्म एडिट कर लें।