आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। गेट 2025 एग्जाम की करेक्शन विंडो आज (10 नवंबर 2024) बंद होनी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 20 नवंबर 2024 कर दिया गया है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म में जरूरत के हिसाब से कोई करेक्शन नहीं किया था वह 20 नवंबर से पहले उस गलती को सुधार लें। अब करेक्शन विंडो निर्धारित तिथि पर बंद कर दी जाएगी।
इस वेबसाइट पर करें विजिट
आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करें। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी। बता दें कि GATE 2025 परीक्षा 30 टेस्ट पेपर के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी।
फॉर्म में क्या-क्या हो सकता है बदलाव?
गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अगर अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो अब 10 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेंज कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहर का विकल्प, मौजूदा पेपर में बदलाव, दूसरा पेपर जोड़ने आदि में बदलाव कर सकते हैं। एक बदलाव के लिए 500 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
GATE 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक GATE 2025 वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें
एडिट का ऑप्शन चुनें और जरूरी बदलाव को पूरा करें।
इसके बाद सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और कैप्चा कोड भरकर पेमेंट पूरी करें।
संशोधित GATE 2025 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
कितना लगेगा शुल्क?
उम्मीदवार GATE 2025 आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए नीचे GATE फॉर्म में सुधार के लिए निर्धारित शुल्क देख सकते हैं-
नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहर में कोई चॉइस और वर्तमान शहर में बदलाव के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा प्राइमरी पेपर के अलावा अगर कोई और पेपर भी जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित है। फॉर्म में जेंडर चेंज करने के लिए भी 500 रुपए लगेंगे।