GATE Result 2019: ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2019 परीक्षा के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की आधिकारिक वेबसाइट- gate.iitm.ac.in पर इन्हें चेक किया जा सकता है। आईआईटी, मद्रास ने सभी 24 पेपरों के परिणाम जारी किए हैं। ऐसे डाउनलोड करें गेट परिणाम 2019:
1- सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। साइट का एड्रेस- gate.iitm.ac.in है।
2- होम पेज पर ‘गेट 2019 रिजल्ट’ का लिंक मिलेगा।
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन कर लें।
4- आगे इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
5- आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल लें। चाहें तो भविष्य के लिहाज से उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर रख लें।
Highlights
GATE 2019 के लिए आवेदन सितंबर 2018 में शुरू हुए थे। परीक्षाएं 2,3,9 और 10 फरवरी को आयोजित हुई थी। परीक्षा पूर्ण हो जाने के बाद उत्तर कुंजी भी फरवरी महीने में जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है।
अभ्यर्थी GOAPS के जरिए नतीजे देख पाएंगे। बता दें कि गेट 2019 नतीजों का इस्तेमाल आईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई में एम.टेक में प्रवेश के लिए किया जाता है। यह परीक्षाएं दो, तीन, नौ और 10 फरवरी 2019 को हुई थीं, जबकि नतीजे जारी होने के बाद यह स्कोरकार्ड तीन साल तक मान्य रहेगा।