GATE 2018 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के नतीजे शनिवार यानी कल 17 मार्च 2018 को जारी करेगा। सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको GATE के आधिकारिक वेब-पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। बता दें बुधवार यानी 14 मार्च को GATE 2018 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी। इस साल GATE परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 को आयोजित हुई थी। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका।

अपने रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट https://gate.iitg.ac.in/ पर। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको “GATE 2018 Results” का लिंक दिखेगा इस लिंक पर क्लिक करें। अब आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। जहां परीक्षा परिणाम 17 मार्च को घोषित होंगे वहीं परीक्षा के स्कोरकार्ड 20 मार्च 2018 को जारी किए जाएंगे।  रिजल्ट देखने का तरीका तो आपने जान लिया। चलिए अब एक नजर डालते हैं पिछले साल के कटऑफ पर।

GATE 2017 cut-off
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन: (EC): 25 (जनरल), 22.50 (OBC), 16.60 (SC/ST/PH)

सिविल इंजीनियरिंग (CE): 28.70 (जनरल), 25.8 (OBC), 19.10 (SC/ST/PH)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE): 25.20 (जनरल), 25.20 (OBC), 16.70 (SC/ST/PH)

मेकेनिकल इंजीनियरिंग (ME): 32.87 (जनरल), 29 (OBC), 21 (SC/ST/PH)

कम्प्यूटर साइन्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (CS): 25 (जनरल), 22.50 (OBC), 16.60 (SC/ST/PH)

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (IN): 34.60 (जनरल), 31.10 (OBC), 23 (SC/ST/PH)

केमिकल इंजीनियरिंग (CH): 44.30 (जनरल), 39.80 (OBC), 29.50 (SC/ST/PH)

बायोटेक्नोलॉजी (BT): 38.90 (जनरल), 35 (OBC), 25.90 (SC/ST/PH)

बता दें बीते कुछ सालों में GATE के स्कोर्स कई सरकारी संस्थाओं और राष्ट्रीय/राज्य पीएसयू में भर्ती का क्राइटेरिया बन गए हैं। GATE एक नेशनल लेवल पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। इस परीक्षा के आधार पर ही IITs, IISc, NITs, GFTIs और अन्य यूनिवर्सिटीज में M.E./M.Tech और Ph.D. जैसे प्रोग्राम्स में छात्रों को दाखिला मिलता है।