Gandhi Jayanti 2019: आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों और कॉलेजों में खासतौर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चों को गांधी जी के जीवन और उनके सत्याग्रहों से सीख लेने का मौका मिल सके। ऐसे ही कार्यक्रमों की कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राएं और कॉलेज स्टूडेंट्स साथ मिलकर एक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले हैं। इस रिकार्ड को दर्ज करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की पांच टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं। ये अनूठा रिकार्ड कुछ ऐसा होगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 लाख से ज्यादा बच्चे एक साथ कुल 45 मिनट तक महात्मा गांधी और स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी किताबें पढ़ेंगे। एक साथ इतने बच्चों का एक ही विषय पर एक साथ किताबें पढ़ने का ये रिकार्ड अपने आप में अनूठा है। इसमें कक्षा 6 से लेकर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स तक भाग लेंगे। सभी छात्र अपनी अपनी कक्षाओं में किताबें पढ़ेंगे तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की टीम इसकी जांच कर रिकार्ड को दर्ज करेगी। साथ किताबें पढ़ने का रिकार्ड बनाने का समय दोपहर 11 बजे से 11:45 तक तय किया गया है।
इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर एन. के. पांडे के बताया कि रिकार्ड का हिस्सा बनने वाले छात्रों की गिनती कर ली गई है। छात्रों की संख्या तकरीबन 10.34 लाख है। सभी बच्चे दोपहर 11 बजे से 11:45 तक अपनी अपनी कक्षाओं में और लाइब्रेरी आदि में एक साथ किताबें पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शुरू किया गया ‘पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ’ अभियान के तहत किया जा रहा है।

