विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारत में विदेशी उच्च शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक विदेशी विश्वविद्यालय भारत में एक से अधिक परिसर स्थापित कर सकते हैं, लेकिन अलग से आवेदन करना होगा।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक विदेशी विश्वविद्यालय भारत में एक से अधिक परिसर स्थापित कर सकते हैं, लेकिन अलग से आवेदन करना होगा। इसके लिए नए सिरे से पूरी प्रक्रिया को अपनाना होगा। उनके मुताबिक भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के परिसरों को उनके भर्ती मानदंडों के अनुसार शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती करने की स्वायत्तता होगी।

जानिए क्या हैं मानदंड

भारत में परिसर स्थापित करने का इच्छुक विदेशी उच्चतर शिक्षण संस्थान को आवेदन के समय पर निम्न मानदंडों में से किसी एक को पूरा करना होगा। एक उसने आवेदन के समय पर आयोग द्वारा समय-समय पर निर्धारित वैश्विक रैंकिंग की समग्र श्रेणी में शीर्षस्थ पांच सौ संस्थाओं के भीतर स्थान प्राप्त किया हो।

या दूसरा, उसने आवेदन के समय पर वैश्विक रैंकिंग की विषयवार श्रेणी में शीर्ष पांच सौ संस्थाओं के भीतर स्थान प्राप्त किया हो या आयोग की ओर से द्वारा समय-समय पर बताए गए किसी विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट विशेषज्ञता प्राप्त की हो। विनियम के मुताबिक भारत में विदेशी विश्वविद्यालय परिसर आनलाइन पाठ्यक्रम, दूरस्थ शिक्षा प्रदान नहीं कर सकते।

खुशखबरी: कोलकाता का स्कॉटिश चर्च कॉलेजिएट स्कूल पहली बार छात्राओं के लिए खोलेगा दरवाजे

कोलकाता में रहने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, यहां के 193 साल पुराने स्कॉटिश चर्च कॉलेजिएट स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। यानी अब यहां छात्राएं भी एडमिशन ले सकती हैं। इस स्कूल में पढ़ने की चाह रखने वाली छात्राएं अगले शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से एडमिशन ले सकती हैं। इस स्कूल का सह-शिक्षा अनुभाग 18 डफ स्ट्रीट के परिसर में स्थापित किया गया है। इस परिसर में पहले चर्च द्वारा डायोसेसन किंडरगार्टन स्कूल चलाया जाता था।

मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है कि यहां प्री-प्राइमरी और प्राइमरी (कक्षा 1) में 30-30 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाला सेक्शन शुरू किया जाएगा। जो अंग्रेजी के साथ-साथ बंगाल बोर्ड से भी संबद्ध होगा।