एक छात्र के जीवन में उसके करियर के लिहाज से 12वीं के बाद नया मोड़ आता है क्योंकि स्कूली शिक्षा के बाद की पढ़ाई उसके भविष्य को किस ओर ले जाएगी यह तय करती है। ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स 12वीं के बाद की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहते हैं क्योंकि सही फील्ड का चयन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आजकल तो प्रोफेशनल और स्किल कोर्सेस के आधार पर ही मार्केट में नौकरी मिलती है। सिर्फ ग्रेजुएश या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के आधार पर नौकरी के लिए भटकना ही पड़ता है। ऐसे में कोई न कोई प्रोफेशनल कोर्स चुनना पड़ता है।
करियर को चार चांद लगा देगा यह कोर्स
आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बताते हैं जो 12वीं के बाद किया जा सकता है और यह कोर्स आपके करियर को चार चांद लगा सकता है। इवेंट मैनेजमेंट नाम का यह कोर्स आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड में है क्योंकि आजकल हर किसी को छोटे से छोटा फंक्शन ऑर्गनाइज करने के लिए इवेंट मैनेजर की आवश्यकता होती और यही वजह है कि यह कोर्स करियर में सफलता के लिहाज से काफी अच्छा है।
भारत में इस कोर्स में हुई है काफी ग्रोथ
भारत में भी बीते कुछ सालों में इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर में काफी ग्रोथ देखी गई है। युवा इस फील्ड को काफी पसंद कर रहे हैं। ना सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी इस फील्ड में काफी ग्रोथ कर रही हैं। इस कोर्स को 12वीं के बाद से ही किया जा सकता है। हालांकि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
इस फील्ड में जॉब्स की नहीं है कमी
आप चाहें तो इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स भी चुन सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियंस हासिल कर अपनी कंपनी खोल सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर में जॉब्स की भरमार है और इसमें हर महीने आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट
इस फील्ड में आप सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इवेंट मैनेजर बनने के लिए आप 12वीं के बाद डिग्री या इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं। अगर ग्रेजुएट हैं तो इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े पोस्टग्रेजुएशन कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
ये हैं सर्टिफिकेट कोर्स
- सर्टिफिकेट इन इवेंट मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट इन इवेंट प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट इन कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (डीईएम)
डिप्लोमा इन इवेंट प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट (डीईपीएम)
डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट (डीएचईएम)
डिग्री कोर्स की लिस्ट
बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इवेंट मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की लिस्ट
मास्टर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इवेंट मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन कोर्सेस को करने के बाद आप फील्ड में नौकरी के लिए आसानी से उतर सकते हैं। पहली जॉब से ही आपको सालाना 3 से 6 लाख रुपए का पैकेज ऑफर हो जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। इस फील्ड में आप लगातार ट्रैवल भी करते रहोगे और विदेश जाने के भी अवसर बहुत अधिक होंगे।