संयुक्त राज्य अमेरिका का ग्रीन कार्ड ज्यादातर लोगों को पता होगा कि क्यों मिलता है और उसे मिलने के क्या फायदे हैं। अमेरिका में नौकरी करने और वहां का निवासी बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए ग्रीन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसी तरह यूरोपियन यूनियन का ब्लू कार्ड भी दुनियाभर में प्रचलित है। जर्मनी, नीदरलैंड, इटली और स्पेन समेत कई यूरोपियन देशों में ब्लू कार्ड चलता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस कार्ड को कैसे लिया जाता है और इसके लेने के क्या फायदे होते हैं। साथ ही यह कार्ड किसे मिलता है?

ग्रीन कार्ड जैसा ही है ब्लू कार्ड

यूरोपियन यूनियन का ब्लू कार्ड 27 देशों में चलता है। यूरोप में काम करने और वहां रहने के लिए जो एक खास कार्ड विदेशियों को मिलता है उसे ही ब्लू कार्ड कहते हैं। यह एकदम अमेरिका के ग्रीन कार्ड जैसा होता है। EU ब्लू कार्ड यूरोपीय देशों में आने वाले विदेशियों को वहां काम करने और रहने का परमिट देता है। इस कार्ड के जरिए ही विदेशियों को यूरोपीय देशों में नागरिकता भी हासिल हो जाती है।

4 साल के मिलता है यह कार्ड?

बता दें कि ब्लू कार्ड धारकों को यूरोपीय देशों में ना सिर्फ नौकरी और रहने का अधिकार मिल जाता है बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। यह कार्ड हायली स्किल प्रोफेशनल्स को दिया जाता है। EU ब्लू कार्ड की वैलिडिटी अधिकतम चार साल तक के लिए होती है। इसे बाद में रिन्यू भी कराया जा सकता है। ब्लू कार्ड का मकसद लोगों के लिए यूरोप में रहना और काम करना आसान बनाना है।

परिवार के लोगों को भी मिलता है फायदा

ब्लू कार्ड पाने वाले नागरिक को किसी भी यूरोपीय देश में बिना रोकटोक के आने-जाने दिया जाता है। साथ ही उसके परिवार के लोगों को भी आने-जाने से नहीं रोका जाता। ब्लू कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर कोई 18 महीने किसी देश में काम करता है, तो उसके बाद उसे यूरोपियन यूनियन के किसी और देश में भी नौकरी करने की इजाजत मिल जाती है।

ब्लू कार्ड लेने की योग्यता?

इस कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री या उसके समकक्ष होनी चाहिए।

आवेदक को उसकी फील्ड की जॉब में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

इसके अलावा यूरोपियन यूनियन के किसी देश की कंपनी से कम से कम एक साल का जॉब ऑफर होना चाहिए।

ब्लू कार्ड हासिल करने के लिए न्यूनतम सैलरी होने की शर्त पूरी होनी चाहिए।