इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य का तीसरा संस्करण 20 से 25 जुलाई और चौथा संस्करण 27 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी करती है। तीसरे संस्करण के लिए छह से आठ जुलाई तक और चौथे संस्करण के के लिए नौ से 12 जुलाई के बीच आवेदन की खिड़की खोली जाएगी। ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी कारणवश इन परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान आवेदक अपने परीक्षा केंद्र में भी बदलाव कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी की ओर से पूरी कोशिश की जाएगी कि हर आवेदक को उसकी पसंद का परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो। राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के शहरों की संख्या को 232 से बढ़ाकर 334 किया गया है। इसी तरह परीक्षा केंद्रों की संख्या को 660 से बढ़ाकर 828 किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल में आयोजित होने वाली तीसरे चरण और मई में होने वाली चौथे चरण की परीक्षा का स्थगित कर दिया गया था। तीसरे चरण की परीक्षा के लिए 6.80 लाख और चौथे चरण की परीक्षा के लिए 6.09 लाख पंजीकरण हो चुके हैं।



धर्मेंद्र प्रधान बने केंद्रीय शिक्षा मंत्री

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद धर्मेंद्र प्रधान को केंद्रीय शिक्षा मंत्री का जिम्मा मिला है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय देख रहे रमेश पोखरियाल निशंक से इस्तीफा ले लिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में तीन राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। इनमें सुभाष सरकार, अन्नपूर्णा देवी और राजकुमार रंजन सिंह शामिल हैं

सीआइएससीई ने दसवीं और बारहवीं की पाठ्यचर्या को कम किया

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लिए पाठ्यचर्या को कम कर दिया गया है। सीआइएससीई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दसवीं के लिए जिन विषयों को पाठ्यक्रम कम किया गया है। इनमें इतिहास और नागरिक शास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्यिक अध्ययन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आर्थिक अनुप्रयोग, वाणिज्यिक अनुप्रयोग, पर्यावरण अनुप्रयोग, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, योग सहित विषयों के सिलेबस को कम कर दिया गया है। वहीं बारहवीं के जिन विषयों के लिए सिलेबस घटाया गया है, वे हैं अकाउंट्स, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, व्यापार अध्ययन, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, समाज विज्ञान, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान विषय में शामिल हैं।

19 जुलाई तक परीक्षा शहर बदलने का आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के संबंध में एक अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक 10 अक्तूबर, 2021 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 19 जुलाई, 2021 तक परीक्षा शहर में बदलाव कर सकते हैं। वहीं यूपीएससी ने इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोग ने हाल ही में सिविल सेवाओं के लिए अल्मोड़ा-उत्तराखंड, श्रीनगर-उत्तराखंड, नासिक-महाराष्ट्र और सूरत-गुजरात में चार अतिरिक्त केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सिविल सेवा प्रारंभिक सहित एक अन्य परीक्षा के आवेदकों को अपने केंद्र की अपनी संशोधित पसंद प्रस्तुत करने का अवसर देने का निर्णय लिया है।