दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेस में दाखिला लेने का मौका अगर आप चूक गए हैं तो डीयू प्रशासन आपको एक चांस और दे रहा है। जी हां, डीयू यूजी एडमिशन 2025 मिड एंट्री लेवल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत आज (8 अगस्त 2025) से हो रही है। शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर एक्टिव हो जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार मिड एंट्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

खाली रह गई सीटों पर होगा एडमिशन

बता दें कि मिड एंट्री लेवल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसलिए शुरू होगी क्योंकि दो राउंड के बाद कॉलेजों में खाली रह गई सीटों पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे दिया जाए। इस प्रक्रिया में अब उन स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा जिन्होंने डीयू के यूजी कोर्सों के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया था।

BTSC Staff Nurse Answer Key 2025: बिहार बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे आपत्ति दर्ज कराएं कैंडिडेट

आवेदन करने की लास्ट डेट है 10 अगस्त

मिड एंट्री के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2025 है। मिड एंट्री लेवल के माध्यम से वह उम्मीदवार जो CSAS UG 2025 Phase I के लिए आवेदन करने में असफल रहे हैं या/और चरण II पूरा नहीं कर सके हैं, और CSAS UG 2025 में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे 1000 रुपये का मिड-एंट्री शुल्क देकर ऐसा कर सकते हैं।

डीयू मिड एंट्री शेड्यूल कुछ इस प्रकार है

एडमिशन के इस राउंड के लिए जो भी छात्र अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं वह आज से आवेदन कर सकते हैं। डीयू प्रशासन की ओर से पहले खाली सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी फिर आप उस हिसाब से कोर्स और कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

13 अगस्त को डीयू एडमिशन 2025-26 के तीसरे राउंड के लिए सीटें शाम 5 बजे अलॉट होंगी।

13 से 17 अगस्त शाम 5 बजे तक स्टूडेंट सीट एक्सेप्ट कर सकेंगे।

उसके बाद 18 अगस्त को कॉलेज की ओर से एडमिशन को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

19 अगस्त को शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स फीस भरकर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।