दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 28 जुलाई 2025, सोमवार को जारी हो गई। डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे राउंड में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स इस लिस्ट को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं और अपनी आवंटन स्थिति को देख सकते हैं।

30 जुलाई तक सीट कंफर्म करने का है समय

बता दें कि दूसरी मेरिट सूची 24 जुलाई (शाम 5 बजे) और 25 जुलाई (शाम 4:59 बजे) के बीच उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत संशोधित प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार की गई है। इस सप्ताह के शुरुआत में पहली सूची के आधार पर खाली रह गई सीटों के आधार पर दूसरी लिस्ट जारी हुई है। दूसरे राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 30 जुलाई तक सीट कंफर्म करने का समय मिला है। यदि किसी उम्मीदवार को एक से अधिक सीट मिली है, तो उसे किसी एक सीट को स्वीकार कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

CBSE Supplementary Result 2025: कब जारी होगा सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

सीट कंफर्म करने के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?

सीट आवंटन कंफर्म करने के बाद स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज की पात्रता को पूरा करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच कराने के लिए 28 जुलाई से 31 जुलाई तक समय मिलेगा। स्टूडेंट्स को CSAS पोर्टल के माध्यम से सीट आवंटन कंफर्म करना होगा।

दस्तावेज वेरिफिकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

न्यूनतम योग्यता की पूर्ति
प्रोग्राम-स्पेसिफिक क्राइटेरिया
CUET(UG) विषय मैपिंग (केवल कक्षा 12 में पास किए गए विषय मान्य होंगे)
दस्तावेजों की प्रमाणिकता
यदि कॉलेज को कोई स्पष्टीकरण चाहिए होता है, तो वे पोर्टल के माध्यम से प्रश्न पूछ सकते हैं।

कहां और कैसे चेक करें डीयू यूजी सीएसएएस 2025 दूसरी आवंटन सूची?

अलॉटमेंट सूची देखने व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।

अपने CUET आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

“दूसरी आवंटन सूची” टैब पर क्लिक करें।

अपना आवंटन पत्र डाउनलोड करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।