दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और सेंट स्टीफंस कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपनी कटऑफ जारी कर दी है। यह तीनों कॉलेज बीए के लिए पसंदीदा बनकर उभरे हैं जहां क्रमश: ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस कोर्सेस में सबसे ज्यादा कटऑफ देखने को मिली है।

इस वर्ष हिंदू कॉलेज ने सामान्य श्रेणी में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए 1,000 में से 950.58 अंक के साथ सबसे अधिक समग्र कट-ऑफ दर्ज किया। वहीं मानविकी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में अन्य शीर्ष स्कोरर में हिंदू कॉलेज में बीए प्रोग्राम (इतिहास + राजनीति विज्ञान) शामिल है, जिसकी कट-ऑफ 936.18 है, सेंट स्टीफंस कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स) 926.93 है, लेडी श्री राम कॉलेज में मनोविज्ञान (ऑनर्स) 926.53 है, और मिरांडा हाउस में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) 925.98 है।

Bihar CET B.Ed 2025: बिहार सीईटी बीएड की दूसरी कटऑफ जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

कॉमर्स स्ट्रीम में एसआरसीसी ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 917.43 की उच्चतम कट-ऑफ के साथ अपना लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व को बरकरार रखा है। इसके बाद हिंदू कॉलेज 912.21, लेडी श्री राम कॉलेज 906.37 और हंसराज कॉलेज 901.71 है। बीकॉम प्रोग्राम में किरोड़ीमल कॉलेज ने सबसे ज़्यादा 883.99 कट-ऑफ जारी की है जबकि श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) की सबसे कम कटऑफ रही है।

विज्ञान कोर्सेस में सेंट स्टीफंस कॉलेज गणित (ऑनर्स) के लिए 834.08 कट-ऑफ के साथ सबसे आगे रहा। जूलॉजी (ऑनर्स) में हिंदू कॉलेज में सबसे ज़्यादा 678.44 कट-ऑफ रहा, जबकि फिजिक्स (ऑनर्स) में सेंट स्टीफंस ने 578.76 कट-ऑफ दर्ज किया।

कटऑफ आने के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?

बता दें कि CSAS Round 1 के तहत सीट एलॉटमेंट मिलने के बाद छात्रों को सीट स्वीकार करनी होगी, इसके बाद स्टूडेंट्स को 26 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अंतिम रूप से फीस का भुगतान 27 जुलाई तक ऑनलाइन करना अनिवार्य है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा।