दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के मई-जून सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल जिन कैंडिडेट्स ने इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट exam.du.ac.in या sol.du.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर परिणाम 2025 नियमित छात्रों और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों दोनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं।

इन कोर्सेस का रिजल्ट हुआ जारी

बता दें कि मई-जून में DU SOL के बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीए ऑनर्स, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीबीए और बीएमएस कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र परिणाम देखने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर डिजीलॉकर ने दिया बड़ा अपडेट, ऐसे डाउनलोड होगी मार्कशीट

DU SOL Result 2025: How To Check?

डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होमपेज पर Result टैब पर क्लिक करें।

अब नई विंडो में Result/Marksheet का विकल्प चुनें।

अब Print Marksheet लिंक पर क्लिक करें।

परीक्षा रोल नंबर जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और कोर्स/सेमेस्टर चुनें।

अपना परिणाम देखने के लिए ‘प्रिंट स्कोर कार्ड’ पर क्लिक करें।

भविष्य में उपयोग के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें या सेव करें।

मार्कशीट में अपनी निजी जानकारी को जरूर चेक करें

एक बार जब मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी तो उसमें दी गई जानकारी को आप अच्छे से जांच सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मार्कशीट में दी गई निजी जानकारी को जरूर वेरिफाई कर लें। मार्कशीट में आपका नाम, पिता और माता के नाम, कॉलेज का नाम और नामांकन संख्या जैसी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ आपके पाठ्यक्रम और कार्यक्रम, सेमेस्टर, पेपर कोड और शीर्षक (विषय-वार), अधिकतम अंक, प्राप्त अंक, विषय क्रेडिट, समग्र CGPA और डिवीजन जैसी शैक्षणिक जानकारी शामिल है।