दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रामानुजन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ramanujancollege.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, मगर उससे पहले यहां जान लीजिए इस भर्ती अभियान से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।
DU Recruitment 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन
रामानुजन कॉलेज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 11 फरवरी को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने के 21 तक है।
DU Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार रखा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
अनारक्षित,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये
अन्य आरक्षित वर्ग- कोई शुल्क नहीं
DU Recruitment 2025: रिक्तियों की जानकारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामानुजन कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए रिक्तियों को जारी किया है, जिसकी विषयानुसार डिटेल इस प्रकार है।
DU Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
रामानुजन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जो योग्यता तय की गई है, उसकी डिटेल नीचे दी गई है।
Direct Link for Download DU Ramanujan College Assistant Professor Recruitment 2025 Notification
शैक्षिक योग्यता- असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार का यूजीसी या सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य है।
DU Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
रामानुजन कॉलेज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को एकेडमिक पे लेवल 10 के अनुसार, प्रतिमाह 57,700 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
DU Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज रामानुजन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चलाए गए भर्ती अभियान के तहत चयन प्रक्रिया का केवल एक चरण साक्षात्कार है, जिसके जरिए उम्मीदवारों को चयन के योग्य माना जाएगा।
Direct Link for Apply DU Ramanujan College Assistant Professor Recruitment 2025