दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत यूजी कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीयू प्रशासन ने अपना नया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल ugadmission.uod.ac.in लॉन्च किया है। इसी के साथ इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर फेज 1 का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नए पोर्टल सीयूईटी यूजी से कनेक्शन

डीयू के डीन ऑफ एकेडमिक्स हनीत गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पोर्टल की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, “विश्वविद्यालय अपने 69 कॉलेजों में 79 कोर्सेस की पेशकश कर रहा है जिसमें आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कुल 71,624 सीटों के लिए एडमिशन होंगे। नए पोर्टल के जरिए उम्मीदवार डीयू में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं। बता दें कि फेज 2 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के बाद शुरू होगा।

तीन फेज में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया

बता दें कि डीयू प्रशासन ने CSAS UG 2025 के रजिस्ट्रेशन को तीन फेज में बांटा है। पहले फेज में डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद फेज 2 में अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद तीसरे फेज में सीट एलोकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आखिरी फेज में स्टूडेंट्स को उनके सीयूईटी यूजी स्कोर, रैंक और प्रिफरेंस के आधार पर कॉलेज मिलेगा। इस प्रक्रिया के भी कई राउंड होंगे।

DU UG Admission 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर CSAS UG 2025 टैब पर क्लिक करें।

अब CUET UG 2025 की डिटेल्स (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।

अब आगे अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करें।

CSAS UG 2025 का आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।

आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।