दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हो गई थी। डीयू में सीट एलोकेशन सिस्टम (CSS) के तहत स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए। प्रवेश प्रक्रिया 17 जून को शुरू हुई थी। इसके तहत रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस खत्म हो चुका है। इस बीच डीयू ने दाखिला प्रक्रिया के पहले राउंड के कुछ आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, बीकॉम ऑनर्स इस साल सबसे पसंदीदा कोर्स के रूप में उभरा है। इस कोर्स के लिए तमाम कॉलेजों से 19,90,966 आवेदन आए हैं।
SRCC के लिए आए सबसे अधिक आवेदन
बता दें कि एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में स्टूडेंट्स ने सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर अपने कोर्स और कॉलेज की चॉइस भरी थी। यह चरण अब खत्म हो चुका है। डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स टॉप चॉइस कॉलेज के रूप में उभरा है। कुल 38,795 आवेदन इस प्रतिष्ठित कॉलेज के लिए आए हैं। इन आंकड़ों के बीच अब डीयू प्रशासन 19 जुलाई को पहली सीट अलॉटमेंट सूची जारी करेगा।
महिला उम्मीदवारों ने अधिक भेजे आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल कुल 53.06 फीसदी आवेदन महिला उम्मीदवारों ने किए हैं जिनकी संख्या 1,27,284 है। वहीं 1,12,603 पुरुष छात्रों ने आवेदन किया है जो कुल आवेदनों का 46.93% है। इसके अलावा 3 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी अपनी पसंद दर्ज की। अनाथ कोटे के तहत 512 और सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे के तहत 7,243 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। औसतन, प्रत्येक उम्मीदवार ने लगभग 83 प्राथमिकताएं भरी हैं।
अन्य कोर्सेस में कितने मिले आवेदन?
बीकॉम ऑनर्स के अलावा अन्य कोर्सेस की बात करें तो बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में 15,295 छात्र, बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी में 12,722 छात्र, बीटेक (ऑनर्स) मैथ और मानविकी में 10,584 छात्र और बीकॉम में 8,939 छात्रों ने आवेदन किया है। टॉप कॉलेजों की बात करें तो श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, सेंट स्टीफंस और मिरांडा हाउस छात्रों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं।