दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया अब धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में है। डीयू में एडमिशन के दो चरण पूरे हो चुके हैं और करीब 75 हजार सीटों पर स्टूडेंट ने दाखिला ले लिया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को इन दो चरण में दाखिला नहीं मिला है वह मिड एंट्री के जरिए प्रवेश पा सकते हैं और इसके लिए एडमिशन विंडो आज शाम 5 बजे तक खुली है। मिड एंट्री स्कीम के तहत स्टूडेंट 1000 रुपए का शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।

कब तक खुली है मिड एंट्री विंडो?

डीयू में मिड एंट्री के तहत एडमिशन सोमवार, 9 सितंबर 2024 शाम 04:59 बजे तक होंगे। डीयू प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जिन छात्रों के गलत विषय-मैपिंग या प्रोग्राम-विशिष्ट पात्रता में गलती होने के कारण पहले और दूसरे चरण में एडमिशन रद्द हो गए थे वह मिड एंट्री के नियमों के मुताबिक अपनी विषय-मैपिंग को सही कर पाएंगे और प्राथमिकताओं को एडिट कर सकेंगे।

तीसरे राउंड के लिए 11 से होंगे एडमिशन

डीयू ने तीसरे चरण में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को खाली सीट मैट्रिक्स की जांच करने और अपनी प्राथमिकताएं सावधानीपूर्वक बनाने को कहा है। 11 सितंबर से बची हुई सीटों पर तीसरे राउंड का दाखिला शुरू होगा। इसके अलावा डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA) की पहली लिस्ट भी जारी की जाएगी। वहीं कई बीए कोर्स और बीएससी कोर्सेज जैसे कि फिजिकल एजुकेशन आदि के लिए पहली लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।

इस साल क्षमता से अधिक एडमिशन ले रहा है डीयू

तीसरे राउंड के लिए एडमिशन प्रक्रिया 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच चलेगी। एडमिशन विंडो 13 सितंबर शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी। कॉलेज 11 सितंबर से 14 सितंबर 4.59 बजे तक आवेदन को सत्यापित कर स्वीकृत करेंगे। 15 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेगी। डीयू में 69 कॉलेजों की 71,600 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय इस वर्ष पांच से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट आवंटन ले रहा है।